COVID-19 Cases: पिछले 24 घंटे में नए मामलों में 2% की कमी, 1,233 केस आए सामने

Covid 19 Cases: भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. नतीजतन बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1233 नए मामले दर्ज किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India Covid Cases: नए मामलों में 2 फीसदी की कमी
नई दिल्ली:

Covid 19 Cases: भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. नतीजतन बीते 24 घंटे में देशभर में 1233 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वहीं इसी के साथ अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14,704 पहुंच गई.

सरकारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की जान गई. अब तक कोरोना से 521,101 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1800 से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 42,487,410 तक पहुंच गया. देशभर में अब तक कुल 43,023,215 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Punjab: हमले के हफ्तों बाद कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, FIR में जोड़ा गया हत्या का आरोप

कोरोना वैक्सीनेशन मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 26,34,080 डोज लगाई गई. अब तक कुल वैक्सीनेशन  1,83,82,41,743 डोज हो चुका है. भारत में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखी जारी है, उससे राहत के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि अब देशभर में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है.

VIDEO: Petrol-Diesel Price : पिछले नौ दिनों में 8वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं आज के रेट

Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?