कोरोनावायरस अपडेट: भारत में COVID-19 केसों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 14,830 नए मामले दर्ज

Coronavirus Updates: सरकारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18,159  लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. दैनिक सकारात्मकता दर -3.48% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.53% दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में 30,42,476 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14, 830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल ये संख्या 16,866 थी. वहीं इस अवधि में 36 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. COVID-19 के देश में अब तक कुल 43,920,451 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस से अब तक कुल 526,110 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4,32,46,829 लोगों ने इस वायरस को मात दी है.

सरकारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18,159  लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. दैनिक सकारात्मकता दर -3.48% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.53% दर्ज की गई है. अब तक 87.31 करोड़  कुल परीक्षण किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 4,26,102 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 30,42,476 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- लुटियन दिल्ली में बंगला और 2.5 लाख रुपये पेंशन: 12 जनपथ होगा रामनाथ कोविंद का नया घर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisement

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए और इस बीमारी के कारण दो मरीज़ों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो एक महीने में सर्वाधिक है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी. दिल्ली में एक दिन पहले 5,657 नमूनों की जांच की गई थी.

Advertisement

असम में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,34,861 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले मिले जिससे अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 41,256 हो गई. ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 739 नए मामले मिले जिससे यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 13,07,249 पहुंच गई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: सरकार की 'घर-घर तिरंगा' योजना के तहत करीब 20 करोड़ घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi मामले में मंत्री विजय शाह को लेकर पार्टी में क्या चल रहा है | NDTV India