कोरोनावायरस अपडेट : नए COVID-19 केसों में 21.1 फीसदी कमी, भारत में 24 घंटे में 12,751 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16412 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 43, 516,071 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 526,772 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नए COVID-19 केसों में 21.1% कमी (फाइल फोटो)

देश में कोविड-19 के नए मामलों में आज 21.1 प्रतिशत की कमी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 12,751 मामले सामने आए जबकि 42 लोगों की मौत हुई.  वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 44,174, 650 हो गई है. वहीं सक्रीय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 131,807 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16412 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 43, 516,071 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 526,772 लोगों की मौत हो चुकी है.  पिछले 24 घंटे में 31,95,034 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,06,88,49,775 वैक्सीनेशन हो चुका है.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 123 नए मामले, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 7,35,416 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को ये नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,099 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को ठाणे में एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,932 हो गई, जिले में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7,23,015 पर पहुंच गयी है.


छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 389 नए मामले

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के 389 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,69,532 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 438 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
 

ये Video भी देखें : श्रीकांत त्यागी के घर चला बुलडोजर, सोसाइटी के लोगों ने मनाया जश्न

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Crime News: Bihar Police का Yogi स्टाइल में एक्शन, अब अपराधियों की खैर नहीं!
Topics mentioned in this article