कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 1,549 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी कम

कोरोनावायरस अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि कल से 12 फीसदी कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 पिछले 24 घंटे में 2,97,285 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि कल से 12 फीसदी कम हैं. पिछले 24 घंटे में दैनिक सकारात्मकता दर 0.40% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.40% दर्ज की गई है.वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके साथ ही भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा (Corona Death in India)  516,510 पहुंच गया है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2,652 लोग ठीक हुए है और रिकवरी दर वर्तमान में 98.74% रही है. अब तक कुल 42, 467, 774 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. जबकि कोरोना वायरस के देश में इस समय 25, 106 एक्टिव मामले हैं. 

तेजी से लग रही कोरोना की वैक्सीन

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 181.24 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,97,285 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 78.30 करोड़ लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ है. पिछले 24 घंटों में 3,84,499 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है.

VIDEO: तमिलनाडु की शिक्षिका चला रहीं पहला कैक्‍टस म्‍यूजियम, एक हजार से ज्‍यादा किस्‍में मौजूद


Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri
Topics mentioned in this article