Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोविड के 1444 नए मामले, आठ की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1,444 मरीज़ों की पुष्टि हुई जबकि आठ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 2006 मरीज़ ठीक हुए हैं. 
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1,444 मरीज़ों की पुष्टि हुई जबकि आठ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले बढ़कर 80,98,738 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अब तक 1,48,242 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में कोविड के सोमवार को 810 मरीज़ मिले थे और पांच लोगों की मौत हुई थी. यानी आज 634 नए मामले ज्यादा आए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में 516 मामले मिले हैं और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है.

बुलेटिन में बताया गया है कि कोल्हापुर में दो मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि ठाणे और नागपुर शहरों और चंद्रपुर जिले में एक-एक मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98.03 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 2006 मरीज़ उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 79,39,594 हो गई है और 10,902 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की New PM, मोदी की फैन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article