Covid-19 Updates : पिछले 1 दिन में दर्ज हुए 1,096 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 13,000 के आस पास

Covid-19 Updates : पिछले 1 दिन में दर्ज हुए 1,096 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 13,000

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटों में 81 मौतों की सूचना है.
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates :  देश में कोरोनावायरस का खहर एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. बतां दें,  पिछले 24 घंटों में 1,096 नए मामले दर्ज किये गये है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 13,000 के आसपास पहुंच गई है.  देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 184.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 13,013 पर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक


- कोविड के सक्रिय मामले अभी  0.03% हैं. 
- रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है.
- पिछले 24 घंटों में 1,447 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,24,93,773 हो गई है. 
- कोरोनावायरस का दैनिक सकारात्मकता दर (0.24%)
- साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.23%)
-79.07 करोड़ अब तक किए गए कुल परीक्षण;
- पिछले 24 घंटों में 4,65,904 परीक्षण किए गए
- पिछले 24 घंटों में मौतों की सूचना: 81
- केरल ने 65 बैकलॉग मौतों को जोड़ा है. 

इसे भी पढे़ं : ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत: अध्ययन]

COVID-19 अपडेट : देशभर में 24 घंटों में 1778 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 23,000 के करीब

COVID-19: देशभर में कोरोना के 3614 नए मामले, एक्टिव केस 40 हजार के करीब

ये भी देखें- दिल्ली में मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं, आदेश जारी

Featured Video Of The Day
3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात