कोरोनावायरस अपडेट: भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 56 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,17,895 परीक्षण किए गए हैं. जबकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. 
नई दिल्ली:

Corona Virus Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 20, 044 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस अवधि में 56 लोगों की मौत हुई है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्तमान में सक्रिय केस 1,40,760 है. पिछले 24 घंटों में 18,301 ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही रिकवरी रेट 98.48% दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,17,895 परीक्षण किए गए हैं. जबकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. 

दिल्ली में दर्ज हुए  601 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.64 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,43,026 मामले सामने आ चुके हैं और 26,289 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 16,499 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 520 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में दिल्ली में कोविड के 2,010 मरीज उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें- 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, दो दर्जन विधेयक किए जाएंगे पेश
 

वहीं कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप के उभरने, प्रतिरक्षा को भेदने और अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया कि कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप- बीए.4 और बीए.5 टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं. स्वामीनाथन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘हमें कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. वायरस का प्रत्येक स्वरूप और संक्रामक तथा प्रतिरक्षा को भेदने वाला होगा. ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ेगी. सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होनी चाहिए.''

Advertisement

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी