Coronavirus Update : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 535 नए मामले, गुजरात में 61 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

नागपुर से कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 454 मामले आए. राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 5,665 मामले आए हैं, जिनमें 4,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ्य होने की दर 98.07 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए (फाइल फोटो)
मुंबई/अहमदाबाद:

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,68,451 हो गई. वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 61 मामले आए और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,43,737 हो गई. कम से कम 963 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 77,16,674 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 76,375 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक 7,82,14,557 नमूनों की जांच हुई है.

नागपुर से कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 454 मामले आए. राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 5,665 मामले आए हैं जिनमें 4,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ्य होने की दर 98.07 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 4,038 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, गुजरात में संक्रमण के 61 मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,23,191 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 10,934 बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 186 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,11,273 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 984 मरीजों का उपचार हो रहा है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 96,289 लोगों को टीके की खुराक दी गई जिससे गुजरात में टीका ले चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10.33 करोड़ हो गई है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पास के दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 11,410 और 11,404 बनी हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है और वर्तमान में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out