कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले, 45 की मौत; रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत

COVID-19 Cases : देश में बीते 24 घंटों के दौरान 15,447 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक 199.12 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में बुधवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में इस दौरान 15,447 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,30,11,874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,36,69,850 मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल 1,32,457 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.30 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है. कोरोना से अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हो चुकी है.  

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 199.12  करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.26 प्रतिशत है. 

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4,59,302  टेस्ट किए गए. अब तक कुल 86.77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

भारत में कोरोना के 16,678 नए मामले, 24 घंटे में 26 मौतें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article