कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले

COVID-19 Cases : देश में बीते 24 घंटों के दौरान14,629 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,678  नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान देश में 14,629 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,29,83,162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़ 36 लाख 22 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल 1,30,713 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.30 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है. कोरोना से अब तक कुल 5,25,428 लोगों की मौत हो चुकी है.  

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 198.88 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.99 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत है. 

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,78,266 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 86.68 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. 

दुनियाभर में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, WHO ने जाहिर की चिंता

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China में दुनिया के सबसे बड़े बांध की चुनौती से कैसे निपटेगा भारत? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article