कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 16.3% गिरावट, 24 घंटे में 16,464 मामले

बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के 1,43,989 मरीज हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोनोरावायरस के नए मामलों में गिरावट आ रही है. ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में नए कोविड केसों में 16.3 फीसदी की गिरावट आई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के 1,43,989 मरीज हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई है. 

कोरोना के बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 8,34,167 डोज दिए गए, जिससे अब तक के कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,04,34,03,676 पहुंच गया. 

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल एक्टिव केस 0.33 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट अभी 98.48% है.  पिछले 24 घंटों में 16,112 लोगों के कोरोना को मात देने से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,33,65,890 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर (6.01%) और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.80%) है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों को चिन्हित करने के लिए 2,73,888 परीक्षण किए गए, जिससे कुल जांच का आंकड़ा 87.54 करोड़ पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें -
-- संजय राउत के घर 9 घंटे की तलाशी, 7 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तारी
-- CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में अचिंता शेउली ने भी जीता गोल्ड, भारत को छठा पदक

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
Topics mentioned in this article