Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,189 नए मामले, एक मरीज की मौत

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 के 1,189 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है.
मुंबई:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 के 1,189 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 80,73,529 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,172 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में अकेले मुंबई में 584 मरीज मिले हैं, जबकि एक रोगी की मौत रायगढ़ जिले के पनवेल में हुई है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,142 मरीज स्वस्थ हुए और राज्य में अब तक 79,13,209 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है.




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article