कोरोना की तीसरी लहर के साथ हो सकती है नए साल की शुरुआत, फरवरी में पीक पर होंगे केस: कोविड पैनल

नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने आकलन किया है कि अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

ओमिक्रॉन तीसरी लहर लाएगा.

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के फिलहाल रोजाना 8 हज़ार से कम मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7 हज़ार 81 नए मामले आए हैं, जबकि 264 मरीज़ों की मौत हुई है. वहीं बीते 24 घंटों में 7 हज़ार 469 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या क़रीब 84 हज़ार है जो कि पिछले 19 महीनों में सबसे कम है. वहीं, दूसरी ओर नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने आकलन किया है कि अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. और इसका पीक फरवरी महीने में होगा.

इस कमेटी की प्रमुख प्रोफ़ेसर विद्यासागर ने कहा कि ओमिक्रॉन तीसरी लहर लाएगा. लेकिन देश में बड़े पैमाने पर बढ़ी इम्युनिटी की वजह से दूसरी लहर के मुक़ाबले तीसरी लहर हल्की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि तीसरी लहर में दूसरी लहर की तुलना में रोजाना ज़्यादा केस आएंगे.

कोविड सुपरमॉडल पैनल ने और क्या कहा?
- धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले
- दूसरी लहर के मुक़ाबले हल्की तीसरी लहर
- बढ़ी इम्युनिटी की वजह से हल्की होगी तीसरी लहर
- दूसरी लहर से केस आने की संभावना कम

Advertisement
Topics mentioned in this article