पानीपत से सिरसा आ रहा ऑक्सीजन टैंकर रास्ते से गायब, कोविड अस्पतालों में होनी थी सप्लाई

पानीपत से सिरसा आ रहा ऑक्सीजन टैंकर रास्ते में ही गायब हो गया है. इस मामले के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पानीपत से सिरसा आ रहा ऑक्सीजन टैंकर रास्ते से गायब हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना संक्रमित मरीज़ अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसी मुश्किल स्थिति में ऑक्सीजन ट्रक के चोरी होने से प्रशासन सकते में आ गया है. 

जानकारी के मुताबिक, पानीपत से सिरसा आ रहा ऑक्सीजन टैंकर रास्ते में ही गायब हो गया है. ऑक्सीजन सप्लाई सिरसा की सुमित गैस एजेंसी में आ रही थी. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच ऑक्सीजन टैंकर के गायब होने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

इस घटना के बाद अब ऑक्सीजन एजेंसी के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, इसको लेकर पानीपत में मुकदमा दर्ज हो गया है और मामले की जांच भी शुरू हो गई है. 

कोविड अस्पतालों में सप्लाई होनी थी ऑक्सीजन
पानीपत से सिरसा आ रहे ऑक्सीजन टैंकर से कोविड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई होनी थी. परेशानी की बात यह है कि सिरसा में ऑक्सीजन का अब सिर्फ 24 घंटे का ही कोटा बचा है. 

एजेंसी संचालक ने बताया है कि प्रशासन के निर्देश पर केवल कोविड केंद्रों पर ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके
Topics mentioned in this article