देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 9 दिनों में 1300 फीसदी का उछाल, जानें किस राज्य में कितने केस

कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है. हालांकि फिलहाल घबराने वाली कोई बातन नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है. पिछले 9 दिनों में कोरोना केसेज में 1300% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 3758 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल और कर्नाटक में 2-2 मौतें शामिल हैं. केरल में सबसे ज्यादा 1400 एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले सामने आए हैं. गुजरात (320), पश्चिम बंगाल (287), कर्नाटक (238), तमिलनाडु (199), और उत्तर प्रदेश (147) में भी मामले बढ़ रहे हैं.

क्या है बढ़ते मामलों का कारण?

कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से टेस्टिंग में बढ़ोतरी भी हो सकती है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की निगरानी में सभी राज्यों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.  स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है.

सावधानियां जरूरी

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, मास्क पहनने, 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखने, और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे हाइजीन का विशेष ध्यान रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं.

घबराने की जरूरत नहीं पर एहतियात जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वृद्धि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स NB.1.8.1, LF.7, JN.1 और XFG के कारण है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं.  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Srinagar में Sonu Nigam का ऐतिहासिक कॉन्सर्ट, Dal River पर सजेगी सुरों की महफिल | NDTV Good Times