मुंबई में काबू में आ रहा कोरोना,पॉजिटिविटी रेट 6.5% रह गया, महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में 39,923 केस

महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में केवल 1657 नए केस दर्ज हुए हैं और 62 लोगों की मौत इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई में कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

कोरोना महामारी के लिहाज से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र राज्‍य से राहत भरी खबर में मिली है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है और पॉजिटिविटी रेट भी गिरते हुए 6.57 फीसदी तक पहुंच गया है.महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में केवल 1657 नए केस दर्ज हुए हैं और 62 लोगों की मौत इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. मुंबई में रिकवरी रेट 92% तक पहुंच गया है जबकि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.57% हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 25205 कोरोना टेस्‍ट किए गए.वैसे महाराष्‍ट्र के कई जिलों में भी कोरोना के केसों की संख्‍या कम हो रही है लेकिन विदर्भ क्षेत्र अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. 

महाराष्ट्रः मासूमों पर गहराया कोरोना संकट, 43 दिनों में 76 हजार से ज्यादा बच्चे हुए संक्रमित

मुंबई के साथ साथ महाराष्‍ट्र राज्‍य में भी नए केसों की संख्‍या कम हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 39,923 केस आए जबकि 695 लोगों की संक्रमणके कारा मौत हुई. राहत की बात यह रही कि 24 घंटों में 53,249 लोग कोरोना से रिकवर हुए. राज्‍य में कोरोना के अब तक कुल 53,09,215 केस अब तक आ चुके हैं, इसमें से 47,07,980 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 79,552 लोगों को कोरोना से जान गंवानी पड़ी है. राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 5,19,254 है. गौरतलब है क‍ि महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 42,582 केस सामने आए थे और 850 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी. दूसरी ओर, मुंबई में गुरुवार को 1946 केस दर्ज हुए थे और 68 लोगों की मौत हुई थी, यह संख्‍या कम होते हुए शु्क्रवार को 1657 (मुंबई में नए केस) और 62 (मौतें) तक पहुंच गई है.

Advertisement

भारत में वैक्सीन कोरोना के वैरिएंट से निपटने में सक्षम, लेकिन प्रभावशीलता घटेगी :  विशेषज्ञ

भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,62,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 4120 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 355181 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. वहीं, इस दौरान 18,64,594 का कोरोना टेस्ट हुआ था. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 19.45% पहुंच गई. 

Advertisement

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murder Case: मुठभेड़ के बाद शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार | BREAKING
Topics mentioned in this article