4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन में देश में 4 लाख 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने हैं और इस अवधि में 3980 की मौत हुई है, मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3,29,113 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक कुल 1,72,80,844 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 35,66,398 है. पॉजिटिविटी रेट 21.43% है.

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ने आगाह किया है कि चूंकि सार्स-सीओवी2 और उत्परिवर्तित हो रहा है, इसलिए नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. विजयराघवन ने साथ ही यह भी कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता का पूर्वानुमान नहीं जताया गया था.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
May 06, 2021 22:28 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 लोगों की मौत, 5770 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 3346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है.
May 06, 2021 21:40 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के 17,532 नये रोगी, 161 और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,532 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 161 और मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में अभी 1,98,010 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अब तक कुल 5,182 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी.
May 06, 2021 21:39 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 12421 नए मामले, 86 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,160 हो गयी है.
May 06, 2021 20:37 (IST)
केरल में कोविड-19 के रिकार्ड 42,464 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 42,464 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,86,396 हो गयी जबकि इस दौरान 63 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,628 हो गयी. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
May 06, 2021 20:30 (IST)
उत्तराखंड में फिर मिले एक दिन के सर्वाधिक 8517 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में सर्वाधिक 8517 कोविड मरीजों के मिलने तथा 151 अन्य मरीजों की महामारी से मौत का नया रिकार्ड बना. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज बुधवार को ही मिले थे जब 7783 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जबकि तीन मई को सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हो गयी थी.
May 06, 2021 15:04 (IST)
केरल : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कैदियों को मिलेगी राहत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने जेलों में भीड़ को कम करने के लिए कुछ खास कैदियों को दो सप्ताह के लिए पैरोल देने का फैसला लिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत राज्य के मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक राज्यस्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसने जेल एवं सुधार सेवा के महानिदेशक के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया है.

केरल के गृह विभाग की ओर से जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक जेल प्रशासन के महानिदेशक ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर जेलों में कैदियों के बीच संक्रमण फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव रखा है जिससे जेलों में भीड़ को कम किया जा सके और कैदियों के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया जा सके.

समिति ने यह फैसला किया है कि जो कैदी पैरोल के लिए पात्र होंगे और जो कैदी पैरोल पर बाहर जाना चाहते हैं उन्हें यह सुविधा दी जायेगी. केरल जेल सुधार सेवा प्रबंधन नियम 2014 के नियम के अंतर्गत आने वाले कैदियों को पैरोल की सुविधा नहीं दी जायेगी. इस समय केरल के तीन केन्द्रीय कारागार समेत कुल 54 जेलों में छह हजार से अधिक कैदी हैं. (भाषा)
Advertisement
May 06, 2021 10:28 (IST)
अर्द्ध सैनिक बलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे

देश के अर्द्ध सैनिक बलों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 687 केस आए है. सबसे अधिक बीएसएफ में 198, सीआरपीएफ में 181, सीआईएसएफ में 171, एसएसबी में 101, आईटीबीपी में 28, एनडीआरएफ में 06 और एनएसजी 02 कोरोना के मामले आये है. वैसे सारे पैरा मिलेट्री फोर्सेज में एक्टिव केस की तादाद 8145 है. अब तक 248 जवानों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
May 06, 2021 10:05 (IST)
कोरोना के आज के आंकड़े- अब तक के सबसे ज्यादा मामले 

पिछले 24 घंटे में नए केस- 4,12,262 
ठीक हुए- 3,29,113 
मौतें हुईं- 3,980

कुल मामले- 2,10,77,410
कुल ठीक हुए- 1,72,80,844 
कुल मौतें- 23,01,68
एक्टिव मौतें- 35,66,398 

कुल वैक्सीनेशन- 16,25,13,339
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 19,55,733
Advertisement
May 06, 2021 07:19 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: बिहार में कोरोना संक्रमण से और 61 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमण से 61 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 2,987 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,38,677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
May 06, 2021 06:57 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: झारखंड में कोविड-19 से और 132 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस से 132 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 5974 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Advertisement
May 06, 2021 06:26 (IST)
Coronavirus LIVE News: छत्तीसगढ़ में कोविड के 15,157 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 15,157 नए लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8,02,643 हो गई है. कोरोना संक्रमित 253 और मरीजों की मौत हुई है. कुल 6,63,694 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. प्रदेश में 1,29,211 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक संक्रमित कुल 9738 लोगों की मौत हुई है.
May 06, 2021 06:08 (IST)
Coronavirus LIVE: हरियाणा में कोरोना के 15,416 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4960 पहुंच गया, जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 15,416 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,58,975 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत