4 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत लगातार हर रोज लाखों में केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से नए मामलों में गिरावट दिख रही थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े हैं. आज एक दिन में 3.82 लाख नए केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है.

पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या बढ़कर 2,26,188 हो गई है. बुधवार की सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 24.80% हो गया है.

कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह 10 मई तक जारी रहेगा. बिहार में चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक किया गया है. हरियाणा में तीन मई से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इससे पहले 9 जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था. ओडिशा में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
May 05, 2021 23:12 (IST)
प्रयागराज में कोविड-19 के 596 नए मामले, और सात लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को 596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कुल 11,743 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 596 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
May 05, 2021 21:28 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले, 71 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,24,985 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
May 05, 2021 21:13 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 357 और लोगों की मौत, 31165 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई तथा 31165 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14151 हो गई.
May 05, 2021 19:57 (IST)
केरल में कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए, 58 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं. राज्य सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
May 05, 2021 19:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के 16815 नये रोगी, 155 और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,815 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी है. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी.
May 05, 2021 17:14 (IST)
हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सात मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
Advertisement
May 05, 2021 15:34 (IST)
बंगाल में नए प्रतिबंध घोषित

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा, लेकिन सामाजिक-राजनीतिक सभाओं पर रोक लगाई गई है. 
- गुरुवार से लोकल ट्रेनें नहीं चलेगीं.
- दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 तक ही खुली रहेंगी. ज्वैलरी की दुकानें दिन में 12 बजे से दोपहर के 3 बजे तक खुलेंगी.
- प्राइवेट सेक्टरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ काम होगा.
- बंगाल में आने वाली फ्लाइट्स में कोई भी निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं आ सकेगा. क्वारंटीन फैसिलिटी एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ को देखना होगा.
- लंबी दूरी से आ रही ट्रेनों और अंतरराज्यीय बसों में आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.
May 05, 2021 14:32 (IST)
संक्रमित दिव्यांग बच्चों के उपचार के लिए पांच अस्पताल निर्धारित करने के लिए याचिका

दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक याचिका दाखिल कर कोविड-19 से संक्रमित दिव्यांग बच्चों के उपचार के लिए कम से कम पांच अस्पताल निर्धारित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया. याचिका में देखभाल की विशेष जरूरत वाले बच्चों या दिव्यांग बच्चों की आरटी-पीसीआर जांच कराने में मुश्किलों का जिक्र किया गया है.

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने वकील अंशुमान साहनी की याचिका पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साहनी ने याचिका में विभिन्न घटनाओं का हवाला दिया है जहां आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट, ऑक्सीजन का स्तर या सीटी स्कैन की रिपोर्ट मुहैया नहीं करा पाने वाले दिव्यांग बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया.
Advertisement
May 05, 2021 14:26 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 245 नए मामले, तीन लोगों की मौत

लद्दाख में कोविड-19 के 245 नए मामले आये हैं जो लगातार दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मामला है. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,560 हो गयी है जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गयी है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 199 लेह से हैं और 46 करगिल से हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,374 हो गयी है जिसमें लेह जिला में 1,197 और करगिल जिला में 177 मरीजों का इलाज चल रहा है. लद्दाख में इस साल लगातार दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मामला है. 18 अप्रैल को लद्दाख में 362 नए मामले दर्ज किये गये थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामला था. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 14,560 मामले हैं जिसमें लेह से 12,070 और करगिल से 2,490 मामले हैं.

पिछले 24 घंटे में मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गयी है. लेह में संक्रमण से 107 लोगों की मौत हुई है और करगिल जिला में 44 लोगों ने दम तोड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि लेह में 137 और करगिल में 14 मरीजों के ठीक होने के साथ कुल 151 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13,035 हो गयी है, जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत है. (भाषा)
May 05, 2021 13:04 (IST)
कैसे बढ़े कोविड के मामले?

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
Advertisement
May 05, 2021 11:37 (IST)
कोविड के आज के आंकड़े

एक दिन में नए केस : 3,82,315

एक दिन में मौतें: 3780 (अब तक की सबसे ज्यादा)

कुल एक्टिव केस : 3487229

पिछले 24 घंटे में टेस्ट: 15,41,299

पॉजिटिविटी रेट :24.80%

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 14,84,989

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 16,04,94,188

May 05, 2021 08:27 (IST)
भारत में कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीके की करीब 11.5 लाख खुराकें दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 आयु वर्ग के 2,29,999 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई. उन्होंने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के 6,62,619 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है.

मंत्रालय की मंगलवार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 16,04,18,105 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 94,61,633 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 63,20,945 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है. इसी तरह, 1,35,59,294 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 73,21,052 ने दूसरी खुराक लगवाई है.
आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 5,33,76,589 और 43,99,995 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,29,43,090 और 1,23,72,888 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली.
Advertisement
May 05, 2021 07:15 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 20,034 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 20,034 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,84,028 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 10,16,142 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,289 तक पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,59,597 मरीज उपचाराधीन हैं.
May 05, 2021 06:53 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में 24 सुरक्षाकर्मियों समेत 198 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,556 पहुंच गई है. राज्य में 17 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
May 05, 2021 06:37 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 15,786 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोरोनावायरस के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई. इसी अवधि में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,779 तक पहुंच गई.
May 05, 2021 06:02 (IST)
Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना के 51,880 नए मामले, 891 मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई.
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India