4 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक करीब 15 करोड़ लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 31 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. वहीं, भारत में कोरोनावायरस के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को देश में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही बीते 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है.

3.8 लाख नए मामले आने के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,87,62,976 हो गए जबकि  2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं. लगातार 9वां दिन है जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. 

Here are the LIVE Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi":

Apr 30, 2021 23:36 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 3,925 नये मामले, 89 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 89 मरीजों की मौत हो गई जो गत वर्ष 30 जून के बाद एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौत हैं. इससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,161 हो गई.
Apr 30, 2021 23:35 (IST)
मॉरिशस ने 200 आक्सीजन संकेंद्रक भारत भेजे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को मदद देने वाले देशों में मॉरिशस भी शामिल हो गया है.मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि दोनों देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं. मॉरीशस पहले ही 200 ऑक्सीजन संकेंद्रक की खेप भेज चुका है.
Apr 30, 2021 22:10 (IST)
बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक 96 लोगों की कोविड-19 से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से 96 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है. बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में रिकॉर्ड 17,411 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,23,366 हो गई है.
Apr 30, 2021 21:53 (IST)
केरल में कोविड-19 के 37,199 नए मामले, प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार जारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,199 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,71,183 तक पहुंच गई. इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार को संक्रमण से अधिक प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा.
Apr 30, 2021 20:35 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 332 और लोगों की मौत, संक्रमण के 34,626 नए मामले आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौत हुई है तथा 34,626 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,570 हो गई है.
Apr 30, 2021 20:35 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए, 64 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है. राज्य सरकार ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,01,690 हो गई है.
Advertisement
Apr 30, 2021 20:32 (IST)
भारतीय नौसेना ने विदेशों से चिकित्सा ऑक्सीजन लाने के लिए युद्धक पोत तैनात किए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है क्योंकि कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है.
Apr 30, 2021 19:01 (IST)
बंगाल में आंशिक लॉकडाउन
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद किये. बंगाल में अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर अगले आदेश तक रोक.
Advertisement
Apr 30, 2021 19:00 (IST)
राजस्थान में कोविड-19 के 17,155 नए मामले, 155 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,155 नए मामले आए जबकि 155 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. राज्‍य में इस समय 1,76,485 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. राजस्थान में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4239 लोगों की जान जा चुकी है.
Apr 30, 2021 16:07 (IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर की 4.5 लाख खुराक आयात करेगी सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच सरकार ने वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर की 4.5 लाख खुराक मंगाने के लिये आर्डर दिया है जिसमें से 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाने की उम्मीद है. उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि देश में इस दवा की कमी को दूर करने के लिये सरकार ने रेमडेसिविर का आयात करना शुरू किया है. इसकी 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जायेगी.
Advertisement
Apr 30, 2021 15:28 (IST)
दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव
दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैजल ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'मुझे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मुझमें हल्‍के लक्षण हैं. मैंने लक्षण नजर आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर दिया है. मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, उनका टेस्‍ट कराया गया है. मैं अपने घर से काम करता रहूंगा और दिल्‍ली के हालात को मॉनिटर करता रहूंगा.
Apr 30, 2021 15:20 (IST)
Coronavirus Deaths: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोविड-19 से निधन
प्रख्यात न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली जहांगीर सोराबजी का शुक्रवार को एक अस्पताल में कोविड-19 के कारण निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. उन्होंने केशवानंद भारती और एस आर बोम्मई जैसे कई ऐतिहासिक मुकदमों की पैरवी की थी. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं. देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित सोराबजी प्रसिद्ध मानवाधिकार वकील थे. 

वह वी पी सिंह और अटल बिहार वाजपेयी के कार्यकाल में क्रमश: 1989-90 और 1998-2004 तक अटॉर्नी जनरल रहे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रख्यात न्यायविद सोली जहांगीर सोराबजी के निधन पर शोक जताया है. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने भी सोराबजी के निधन पर दुख जताया. (भाषा)
Advertisement
Apr 30, 2021 15:13 (IST)
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्य सचिव के निधन की सूचना मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक के समापन के समय मिली. कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 30, 2021 13:08 (IST)
कर्नाटक में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में हो सकती है देरी
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में देरी हो सकती है क्योंकि टीका अब तक नहीं पहुंचा है. मंत्री ने कहा, ''हमने पुणे में सीरम इंस्टटीट्यूट को टीके की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है लेकिन आधिकारिक समाचार यही है कि वे पूर्वनिर्धारित समय के हिसाब से कल तक हमें टीका देने को तैयार नहीं हैं.'' उन्होंने टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों से एक मई को टीकाकरण केंद्र जाने से बचने का अनुरोध किया. (भाषा) 
Apr 30, 2021 13:04 (IST)
COVID-19: सोशल मीडिया पर डाली गई जानकारी पर कार्रवाई नहीं करेगी सरकार: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना मामले पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को बड़ा आदेश दिया. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन, बेड, दवाओं आदि से जुड़ी पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी. कोई भी सरकार किसी नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जानकारी पर कार्रवाई नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्यों व डीजीपी को यह आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि अगर अफवाह फैलाने के नाम पर कार्रवाई की तो अवमानना का मामला चलाएंगे. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 30, 2021 12:56 (IST)
Coronavirus Vaccination: कल या परसों में आ जाएगी वैक्सीन: केजरीवाल
कोरोनावायरस के खिलाफ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1 मई से 18-44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू होना है. इसके लिए बहुत सारे लोगों ने रजिस्टर किया है. अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. हम लगातार कंपनी के टच में हैं. हमको उम्मीद है कल या परसों में वैक्सीन जाएगी. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 30, 2021 12:07 (IST)
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,866 हो गई, जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हुई जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 140 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 90 लेह और 18 करगिल में सामने आए. उन्होंने बताया कि फिलहाल 1,597 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)

Apr 30, 2021 12:02 (IST)
'VIP लोगों के आने से अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज पर असर न पड़े'
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को यह सुनिश्चित करने के शुक्रवार को निर्देश दिए कि अस्पतालों में वीआईपी लोगों के आने से कोविड-19 मरीजों के इलाज और उन्हें भर्ती करने की प्रक्रिया पर असर न पड़े. उन्होंने कहा कि मरीज और उनका इलाज पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ये निर्देश तब दिए गए हैं, जब एक दिन पहले जींद सिविल अस्पताल के एक मरीज के साथ आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ध्यान इस ओर दिलाया था कि अस्पताल में उनके दौरे के समय अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल लागू कर दिए, जिससे मरीजों के रिश्तेदारों को थोड़ी असुविधा हुई. (भाषा)

Apr 30, 2021 11:53 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: गोवा में कोविड-19 पाबंदियां सख्ती से लागू
गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए लगाये गये चार दिन के लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को लोग घरों के अंदर ही रहे और सड़कें सूनी दिखीं. कोविड-19 संबंधी पाबंदियां बृहस्पतिवार रात नौ बजे से लागू हो गयीं जो सोमवार (तीन मई) सुबह छह बजे तक लागू रहेंगी. राज्य सरकार ने कहा कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर इक्का-दुक्का ही वाहन दिखे और पाबंदियों को लागू करने के लिए विशेष कर शहरी इलाकों में सख्त निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग सहयोग कर रहे हैं और वे अपने-अपने घरों के अंदर ही हैं. (भाषा)
Apr 30, 2021 11:42 (IST)
COVID-19: अंडमान में कोविड-19 के 59 नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार को कोविड-19 के 59 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,875 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 13 लोग कहीं से यात्रा कर लौटे थे जबकि संपर्क का पता लगाए जाने के दौरान 46 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. फिलहाल 165 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण से कुल 67 लोगों की मौत हुई है. (भाषा) 
Apr 30, 2021 10:07 (IST)
अप्रैल महीने में अब तक 66 लाख केस आए
आंकड़ों पर गौर करें तो लगातार 9वें दिन तीन लाख से ज़्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. साढ़े तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार तीसरा दिन है. अकेले अप्रैल में अब तक 66,13,641 नए केस आए जबकि इस महीने में अब तक 45,862 मौतें हुई हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 30, 2021 10:05 (IST)
India Coronavirus Updates: एक दिन में 3,86,452 नए कोविड-19 केस, 3,498 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए. साथ ही बीते 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. 3.8 लाख नए मामले आने के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए जबकि  2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 30, 2021 07:10 (IST)
Coronavirus LIVE: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3,040 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,447 हो गई. वहीं संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 3,040 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,929 तक पहुंच गई है.
Apr 30, 2021 06:52 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: प्रयागराज में कोरोना से 1,267 व्यक्ति संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 1,267 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं 21 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई.
Apr 30, 2021 06:29 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: बिहार में कोरोनावायरस से 89 मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना से 89 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या प्रदेश में 2,480 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,821 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोविड के 13,089 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 4,54,464 हो गए हैं.
Apr 30, 2021 06:11 (IST)
Coronavirus LIVE: उत्तराखंड में कोरोना मामलों ने बनाया रिकॉर्ड

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों ने फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,74,867 हो गई है. महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,502 हो गया है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान