भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक करीब 15 करोड़ लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 31 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. वहीं, भारत में कोरोनावायरस के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को देश में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही बीते 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है.
3.8 लाख नए मामले आने के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,87,62,976 हो गए जबकि 2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं. लगातार 9वां दिन है जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं.
Here are the LIVE Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi":
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैजल ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं. मैंने लक्षण नजर आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर दिया है. मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, उनका टेस्ट कराया गया है. मैं अपने घर से काम करता रहूंगा और दिल्ली के हालात को मॉनिटर करता रहूंगा.