4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 3,60,960 नए COVID केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3293 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. यह कोरोना मामलों और कोविड से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

इस साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना का कहर किस कदर बरपा है, इसका अंदाज़ा संक्रमण के नए केसों की तादाद से लगाया जा सकता है. 1 अप्रैल से अब तक देश में 54,86,972 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में कुल 38,719 लोगों की COVID-19 की वजह से मृत्यु हुई है. इससे पहले, जनवरी में 4,79,409, फरवरी में 3,50,548, मार्च में 10,25,863 मामले दर्ज किए गए. 

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 14.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 31.20 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. 

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Apr 28, 2021 15:46 (IST)
प्रियंका गांधी ने लखनऊ के अस्पताल में भिजवाया ऑक्सीजन का टैंकर
कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के जरिए भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर बुधवार को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संयोजक (संगठन) ललन कुमार ने बताया कि पार्टी ने लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में संपर्क कर पूछा था कि उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत तो नहीं है, जिसके बाद प्रियंका ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहकर ऑक्सीजन का एक टैंकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भिजवाया है. (भाषा)
Apr 28, 2021 15:31 (IST)
कोविड काल में ओलंपिक की तैयारी करना आसान नहीं, पर पूरी तैयारी के साथ जाएंगे : शरत
भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने कहा है कि जब देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है तब तोक्यो ओलंपिक के लिये तैयारी करना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ी पदक जीतने के लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण भारत की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गयी है. (भाषा)
Apr 28, 2021 14:42 (IST)
India Coronavirus LIVE: प्रख्यात बांग्ला लेखक अनीश देव का कोविड-19 से निधन
लोकप्रिय बांग्ला लेखक अनीश देव का निधन कोविड-19 के कारण बुधवार को शहर के एक अस्पताल में हो गया. परिवार के सूत्रों ने बताया कि देव को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वह 70 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और उनकी बेटी है. 

लेखक को कुछ दिन पहले घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई थी. देव ने सुबह सात बजकर 10 मिनट पर दम तोड़ दिया. (भाषा)
Apr 28, 2021 14:11 (IST)
भारत ने कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली 'टोसिलिजुमैब' का किया आयात
कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली महत्वपूर्ण दवा टोसिलिजुमैब (Tocilizumab) सीमित मात्रा में आयात की. भारत में मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार सिपला को दिया गया है. केंद्र द्वारा राज्यों को टोसिलिजुमैब आवंटित किया गया है. राज्य सरकारें सरकारी और निजी अस्पतालों को टोसिलिजुमैब आवंटित करेंगी. (एनडीटीवी संवाददाता) 

Apr 28, 2021 14:09 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: कोरोना टीके की कीमत 150 रुपये तय करने के लिए जनहित याचिका दायर
मुंबई, केंद्र और राज्य सरकारों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की अलग-अलग कीमतों को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसएसआई) और भारत बायोटेक को टीका 150 रुपये प्रति खुराक की एक समान दर से बेचने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. (भाषा)
Apr 28, 2021 13:22 (IST)
परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा
जयपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने मंगलवार देर रात अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. वहीं, परिजनों ने मरीजों की मौतों के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

कालवाड़ थाना के प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने कहा, ''मंगलवार रात अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहने के बावजूद सिलेंडर बदलने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था जिससे उनकी मौत हुई.'' (भाषा)
Advertisement
Apr 28, 2021 11:57 (IST)
भारत में 6 और किट से हो सकेगी कोरोना जांच
भारत में कोरोना जांच को लेकर ICMR ने 6 तरह की दूसरी टेस्टिंग प्रक्रिया को अनुमति दी. अभी RT-PCR और RAPID ANTIGEN TEST के माध्यम से कोरोना जांच की जाती है, लेकिन अब 6 और किट के माध्यम से कोरोना की जांच हो सकेगी. अलग अलग देशों में मौजूद किट का इस्तेमाल भारत में किया जा सकेगा. उनको भारत में वेलिडेशन की जरूरत नहीं होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 28, 2021 10:37 (IST)
Coronavirus Live Updates: अप्रैल में अब तक 54 लाख से ज्यादा केस
इस साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना का कहर किस कदर बरपा है, इसका अंदाज़ा संक्रमण के नए केसों की तादाद से लगाया जा सकता है. 1 अप्रैल से अब तक देश में 54,86,972 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में कुल 38,719 लोगों की COVID-19 की वजह से मृत्यु हुई है. इससे पहले, जनवरी में 4,79,409, फरवरी में 3,50,548, मार्च में 10,25,863 मामले दर्ज किए गए. (एनडीटीवी संवाददाता)

Advertisement
Apr 28, 2021 10:29 (IST)
एक दिन में कोरोना के 3.6 लाख नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 3,60,960 नए COVID केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3293 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 28, 2021 09:06 (IST)
वैक्सीन की कुल 14.78 करोड़ डोज दी गई
देश में संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 25,56,182 खुराक दी गई है. इसी के साथ अब तक कुल 14,78,27,367 डोज दी जा चुकी है. आज शाम 4 बजे से 18 साल से ऊपर के लोग भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Apr 28, 2021 09:00 (IST)
Uttarakhand Covid Updates: उत्तराखंड को 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली
उत्तराखंड को मंगलवार को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली. राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया. पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है. (भाषा)

Apr 28, 2021 08:21 (IST)
Coronavirus Updates: अर्द्धसैनिक बलों में 24 घंटे में कोरोना के 587 केस
देश में जहां कोरोना के कहर से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अर्द्ध सैनिक बलों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है. अर्द्धसैनिक बलों में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 587 मामले आ चुके है. सबसे अधिक कोरोना केस एसएसबी में 149 आए हैं. सीआईएसएफ में 146, बीएसएफ में 132 , सीआरपीएफ में 119 , आईटीबीपी में 29, एनडीआरएफ में 07 और एनएसजी में 05 जवान संक्रमित पाए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेज में कोरोना के एक्टिव केस 6264 है. कोरोना से अब तक 55739 जवान ठीक हो चुके है और 230 जवानो की मौत हो चुकी है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Apr 28, 2021 07:11 (IST)
Coronavirus LIVE: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 16,403 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 16,403 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,76,345 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 73 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 11,082 हो गई.
Apr 28, 2021 07:00 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 66,358 नए मरीज, 895 की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Apr 28, 2021 06:45 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: उत्तराखंड में कोविड के 5703 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रिकॉर्ड 5,703 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि महामारी के कारण 96 और मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,309 हो गया. साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43,032 हो गई है, जबकि 1,13,736 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Apr 28, 2021 06:25 (IST)
Covid-19 LIVE News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14,893 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 14,893 नए लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और 246 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 6,82,339 हो गए हैं और मृतक संख्या 7,782 पहुंच गई है.
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल