भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 3,60,960 नए COVID केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3293 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. यह कोरोना मामलों और कोविड से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इस साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना का कहर किस कदर बरपा है, इसका अंदाज़ा संक्रमण के नए केसों की तादाद से लगाया जा सकता है. 1 अप्रैल से अब तक देश में 54,86,972 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में कुल 38,719 लोगों की COVID-19 की वजह से मृत्यु हुई है. इससे पहले, जनवरी में 4,79,409, फरवरी में 3,50,548, मार्च में 10,25,863 मामले दर्ज किए गए.
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 14.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 31.20 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)