3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

May 20, 2021 23:50 (IST)
आगरा में सामने आये कोरोना के 65 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 65 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25182 हो गयी है. जिला प्रशासन ने बताया कि यहां ठीक होने होने वाल मरीज की संख्या 23678 हो गयी है. फिलहाल 1159 उपचाररत मरीज हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 345 हो गयी है.
May 20, 2021 22:16 (IST)
मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 4,952 नए मामले, 88 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गयी है.
May 20, 2021 19:51 (IST)
बिहार में कोरोना के 5871 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5871 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 54406 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

May 20, 2021 19:04 (IST)
कोविड-19 : मेघालय में एक दिन में सर्वाधिक 1,183 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,183 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,927 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 20, 2021 18:13 (IST)
यूपी में कोरोना के 6725 नए मामले, 238 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6725 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 238 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 13590 ठीक होने वाले मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,588 हो गई है जबकि अब तक कुल 15,16,508 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां फिलहाल 1,16,434 एक्ट‍िव मामले हैं.

May 20, 2021 15:31 (IST)
महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है.
Advertisement
May 20, 2021 15:31 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख नमूनों की जांच की गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख से अधिक जांच की गई हैं जो दैनिक जांच का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसने कहा कि दैनिक संक्रमण दर 13.44 प्रतिशत पर बनी हुई है.
May 20, 2021 15:30 (IST)
जॉनसन की देखभाल करने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, सरकार की आलोचना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आईसीयू में उनकी देखभाल करने वाली नर्स ने इस जानलेवा महामारी से निपटने के सरकार के तरीके की आलोचना करते हुए इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उसने कहा कि नर्सों को वह ''सम्मान'' और ''तनख्वाह'' नहीं मिल रही है जिसकी वे हकदार हैं.
Advertisement
May 20, 2021 13:21 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 1,957 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,957 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 91,465 पर पहुंच गए. 
May 20, 2021 12:42 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 11,498 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 11,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई. वहीं, 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई.

Advertisement
May 20, 2021 12:41 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 337 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 337 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामले बढ़कर 22,799 हो गए.राज्य में बुधवार को संक्रमण से एक और व्यक्ति के जान गंवाने से कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है.
May 20, 2021 12:36 (IST)
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जाहिर किया
Advertisement
May 20, 2021 12:35 (IST)
पीएम की 11 राज्यों के जिलाधिकारियों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 11 राज्यों के जिलाधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा, आप जिलों में सबसे बड़े योद्धा है. यह पिछले 100 साल की सबसे बड़ी आपदा है. कोरोनावायरस महामारी ने आपके सामने चुनौतियां और बढ़ा दी हैं.
May 20, 2021 12:00 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 35 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,709 हो गई. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 95 हो गई.

May 20, 2021 11:59 (IST)
तेलंगाना ने ब्लैक फंगस को महामारी कानून के तहत अधिसूच्य रोग घोषित किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने मुख्यत: कोविड-19 से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग कानून 1897 के तहत एक अधिसूच्य रोग घोषित किया है.
May 20, 2021 10:32 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आए तथा 3,874 लोगों की मौत होने से संक्रमण के कुल मामले 2,57,72,440 हुए और मृतकों की संख्या 2,87,122 पर पहुंची.
May 20, 2021 10:31 (IST)
बुधवार को भारत में 20,55,010 लोगों की कोरोना जांच की गई
May 20, 2021 07:22 (IST)
Coronavirus LIVE News: बंगाल में कोविड-19 के 19,006 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. राज्य में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,90,867 हो गई.
May 20, 2021 06:59 (IST)
Covid-19 LIVE News: राजस्थान में कोरोनावायरस के 9,849 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस के 9,849 नए मामले सामने आए हैं, जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई.
May 20, 2021 06:41 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: बिहार में कोरोना से 104 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोनावायरस से 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या 4,143 हो गई. वहीं 6059 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद COVID-19 के कुल मामले 6,70,174 हो गए हैं.
May 20, 2021 06:26 (IST)
Coronavirus LIVE: केरल में कोरोना के 32,762 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोरोनावायरस के 32,762 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,03,413 पर पहुंच गई. जबकि संक्रमण से 112 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या 6724 पहुंच गई है.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report