4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है. एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19) :

Mar 18, 2021 21:58 (IST)
दिल्‍ली में 6 जनवरी के बाद कोरोना के एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले, 607 नए केस दर्ज
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे का सिलसिला जारी है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है.छह जनवरी के बाद दिल्‍ली में एक दिन में आए कोरोना के ये सबसे ज्‍यादा मामले हैं.छह जनवरी को 654 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.
Mar 18, 2021 21:57 (IST)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोव‍िड-19 के 25833 नए मामले, एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्‍या
महाराष्‍ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्‍य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्‍ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा मामले हैं.महाराष्‍ट्र में कोरोना मृत्‍यु दर  2.22 % है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या बढ़ रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं.
Mar 18, 2021 20:30 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 140 नए मामले आए, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,097 हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Mar 18, 2021 17:21 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 23 करोड़ से अधिक जांचे की गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांचों की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में आज की तारीख में संक्रमण की दर 4.98 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी में प्रतिदिन जांच संख्या 140 से अधिक है और प्रतिदिन संक्रमण की दर 3.37 प्रतिशत है.
Mar 18, 2021 15:14 (IST)
इंडोनेशियाई टीम फ्लाइट में कोविड-19 मामला आने के बाद ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  इंडोनेशियाई बैडमिंटन टीम ने लंदन की फ्लाइट के दौरान एक यात्री के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद यहां चल रही ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया क्योंकि इसके बाद उसके सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को 10 दिन के लिये पृथकवास में रहने को बाध्य होना पड़ा. यह जानकारी विश्व संचालन संस्था (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरूवार को दी.
Mar 18, 2021 15:14 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार सुबह तक कोविड-19 के नौ नए मरीज मिले हैं तथा बीते 24 घंटे में 17 मरीज ठीक हुए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 67 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Advertisement
Mar 18, 2021 15:14 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 81 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,201 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Mar 18, 2021 12:11 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,841 बनी हुई है. यहां फिलहाल दो मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 56 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
Advertisement
Mar 18, 2021 12:11 (IST)
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुलिस ने कोविड-19 से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के एक मशहूर रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगर निकाय की एक टीम ने बुधवार की रात को ब्रीच कैंडी इलाके में स्थित ऑबर-गिन प्लेट्स एंड पॉर्स रेस्त्रां पर छापा मारा और मास्क न पहनने के लिए वहां मौजूद 245 लोगों से जुर्माने के तौर पर 19,400 रुपये एकत्रित किए.
Mar 18, 2021 12:11 (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के 278 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,047 हो गए वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,662 हो गई. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Mar 18, 2021 11:07 (IST)
असम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में बुधवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,17,872 पर पहुंच गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई तथा मृतक संख्या 1,099 बनी हुई है.

Mar 18, 2021 11:06 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 5,035 हो गई.
Advertisement
Mar 18, 2021 10:34 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 1,804 नए मामले, छह और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में इस वैश्विक महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,355 पर पहुंच गई है.
Mar 18, 2021 10:33 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले 4,445 पर पहुंच गए. एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 11 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Mar 18, 2021 10:33 (IST)
भारत में एक दिन में संक्रमण के 35,871 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 हुई , 172 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,216 हुई. भारत में 2,52,364 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है वहीं अभी तक 1,10,63,025 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
Mar 18, 2021 09:29 (IST)
कोविड-19 के मद्देनजर उप्र के गाजियाबाद में धारा 144 लागू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 10 मई तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है.
Mar 18, 2021 07:14 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: गुजरात में कोविड-19 के 1,122 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत तीन महीने में पहली बार एक दिन में एक हजार से अधिक मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई है.
Mar 18, 2021 07:10 (IST)
Covid-19 LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 832 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. इस तरह, राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,893 हो गई है.
Mar 18, 2021 06:48 (IST)
Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए, जो 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई.
Mar 18, 2021 06:29 (IST)
Coronavirus LIVE: पंजाब में कोविड-19 के 2,039 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कोविड-19 के 2,039 नए मरीज सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,320 हो गई. एक दिन पहले यह आंकड़ा 12,616 था. वहीं, 1,274 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1.84 लाख हो गई.
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Santa Claus के घर का पता? देखें Video