3 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,480  नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 1,587 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या लगातार 36वें दिन अधिक है. पिछले 24 घंटे में 88,977 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में आई है. 73 दिन बाद एक्टिव केस 8 लाख के नीचे (7,98,656) आ गए हैं.

नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 97 लाख के पार (2,97,62,793) पार पहुंच गए हैं. अब तक संक्रमण की वजह से कुल 3,83,490 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना को मात देने में कामयाब रहे लोगों की संख्या देश में 2 करोड़ 85 लाख से ऊपर (2,85,80,647) है.

भारत में COVID-19 की दूसरी लहर अब थम रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं अन्य राज्यों ने कोरोना संबंधी पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. 

Here are the Live updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:​

Jun 18, 2021 22:21 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,417 नये मामले, 12 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गयी जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी.
Jun 18, 2021 21:47 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,633 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,633 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.06 लाख हो गयी जबकि 287 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 30,835 पहुंच गयी.
Jun 18, 2021 20:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 671 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 671 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,688 हो गई. वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,234 हो गई.
Jun 18, 2021 19:37 (IST)
असम में कोविड-19 के हालात के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने यह जानकारी दी.
Jun 18, 2021 18:13 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6341 नए मामले दर्ज
Jun 18, 2021 18:12 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 162 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 162 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,058 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 290 हो गयी.

Advertisement
Jun 18, 2021 17:40 (IST)
मेघालय में कोविड-19 से 17 बच्चों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेघालय में 14 आयु वर्ग के 5,000 से ज्यादा बच्चे पिछले साल से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इनमें से 17 की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Jun 18, 2021 17:04 (IST)
सिंगापुर में 21 जून से दी जाएगी कोविड प्रतिबंधों में ढील
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिंगापुर ने कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों में 21 जून से ढील देने की घोषणा शुक्रवार को की जिसके तहत दो लोग साथ बैठकर रेस्तरां में खाना खा सकेंगे.
Advertisement
Jun 18, 2021 16:51 (IST)
पाकिस्तान में संक्रमण के 1,043 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के 1,043 नए मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जो इस साल की अभी तक की सबसे कम दर है.
Jun 18, 2021 16:39 (IST)
Coronavirus Updates: तीन दिन में एक्टिव केसों में 1.14 लाख की कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई है. पिछले 3 दिनों में सक्रिय मामलों में 1,14,000 की कमी आई है. अब रिकवरी दर बढ़कर 96% हो गई है। हम हर रोज़ 18.4 लाख कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. (ANI)
Advertisement
Jun 18, 2021 16:35 (IST)
Coronavirus Live Updates: हेल्थ वर्कर्स पर हमले को लेकर केंद्र चिंतित
डॉक्टर, नर्स आदि हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हमले की बढ़ते घटनाओं से केंद्र चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि संशोधित महामारी कानून के तहत हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पत्र में लिखा कि हाल में असम, बंगाल और कर्नाटक से ऐसी घटनाओं के समाचार मिले हैं. हेल्थ वर्कर्स जान हथेली पर रखकर कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा होनी चाहिए. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 18, 2021 15:18 (IST)
COVID-19 India : आंध्र प्रदेश में 30 जून तक बढ़ा कर्फ्यू
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अब इसमें चार घंटे की छूट भी प्रदान की गई है. अब 21 जून से कर्फ़्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की. राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था. इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से 20 जून तक बढ़ा दिया गया. (भाषा)
Advertisement
Jun 18, 2021 15:13 (IST)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 353 नए मामले, चार की मौत
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 353 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,301 हो गयी है. चार और लोगों ने वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,714 हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरूष थे. (भाषा) 
Jun 18, 2021 13:48 (IST)
Coronavirus Live Updates: तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए. (भाषा)
Jun 18, 2021 13:45 (IST)
महामारी के बीच फिल्म जगत की मदद के लिए करन जोहर ने यश जोहर फाउंडेशन की शुरुआत की

कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए फिल्मनिर्माता करन जोहर ने अपने दिवंगत पिता व फिल्मनिर्माता यश जोहर के नाम पर एक फाउंडेशन की शुरुआत की. (भाषा)
Jun 18, 2021 12:12 (IST)
Coronavirus Live Updates: वायरस के म्यूटेट होने की संभावना, बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है. इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है. (ANI)
Jun 18, 2021 12:06 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने से जल्दी आ जाएगी तीसरी लहर : दिल्ली HC
दिल्ली उच्च न्यायालय ने लॉकडाउन प्रतिबंध हटने के बाद दिल्ली के बाजारों में नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताई. कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा सकती. हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने से तीसरी लहर और जल्दी आ जाएगी. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 18, 2021 10:46 (IST)
COVID-19 India : ठाणे में कोविड-19 के 469 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 469 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 5,26,945 हो गए। संक्रमण से 37 लोगों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,427 हो गयी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है. (भाषा)

Jun 18, 2021 09:56 (IST)
Coronavirus Updates: कुल एक्टिव केस 8 लाख के नीचे
पिछले 24 घंटे में आए नए मामले : 62480

पिछले 24 घंटों में  मौतें : 1587

संक्रमण के कुल मामले : 2,97,62,793

कुल एक्टिव केस :7,98,656

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 88,977

पिछले 24 घंटे में हुए टेस्ट : 19,29,476

पॉजिटिविटी रेट : 3.23 प्रतिशत, लगातार 11वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 18, 2021 08:22 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 32 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी गई
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 32,59,003
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 26,89,60,399 
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 18, 2021 07:01 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: बिहार में कोरोना से 4 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,527 हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,18,704 हो गई.
Jun 18, 2021 06:55 (IST)
कोविड-19 अपडेट : जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 656 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 656 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,017 हो गई, जबकि 9 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 4,226 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Jun 18, 2021 06:38 (IST)
Coronavirus LIVE News: महाराष्ट्र में कोरोना से 236 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई, जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है. 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 है.
Jun 18, 2021 06:01 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 590 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 590 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 9,89,335 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और सात मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 13,361 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?