देश में कोरोनावायरस (Coroanvirus) का कहर लगातार बढ़ता रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामलों आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत भी हुई. भारत में लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
पिछले पांच दिनों (आज के आंकड़ों को जोड़कर) में कोरोनावायरस के कुल 6,16,859 मामले सामने आए हैं. कोविड-19 से होने वाली मौतों की बात की जाए तो बीते 5 दिन में 3335 मरीज जान गंवा चुके हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले 1,32,05,926 हो गए हैं जबकि अब तक कुल 1,68,436 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 29 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)
Here are LIVE Updates on Coronavirus Cases in Hindi
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन की शुरुआत से 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन के डोज मिले हैं. इनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है. हमारी क्षमता एक दिन में 6-7 लाख वैक्सीनेशन करने की थी. पिछले 4 दिनों से वैक्सीन की कमी के कारण निजी केंद्र बंद हो गए. कई जिलों में वैक्सीन का कार्यक्रम बंद है. केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए. (एएनआई)
महाराष्ट्र के पुणे के एरंडवणा में एक वैक्सीनेशेन केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने पर लोग इंतजार कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, ''यहां लोग सुबह 6 बजे से खड़े हैं. यहां वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं है. यहां के स्टॉफ वैक्सीन कब तक आ जाएगी इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.'' (एएनआई)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग 1 लाख बढ़ने की संभावना है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें. हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है. (एएनआई)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया. (एएनआई)
राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, "केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है. हालांकि, अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!"
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी आरएसएस ने ट्वीट कर दी है. आरएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.