4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर एक लाख से ज्यादा कोविड संक्रमित सामने आए. पिछले 5 दिनों में चार बार एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1,31,968 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की तादाद 1,30,60,542 हो गई है. इसके अलावा, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है, जिसके बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है. इस रोग से अब तक 1,19,13,292 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और इस वक्त देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 9,79,608 है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
Apr 09, 2021 14:55 (IST)
एक हफ्ते में AIIMS के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ COVID, डॉक्टर भी शामिल
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों में उछाल के बीच दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल के 32 स्वास्थ्य कर्मी एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारियों में से कुछ ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी.
Apr 09, 2021 14:49 (IST)
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने का मामला
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी एस राणा को मिलने के लिए बुलाया. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लेंगे. शाम 4 बजे बैठक होगी.
Apr 09, 2021 14:48 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,873 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 'निम्न दिबांग घाटी' में सात, लेपारादा में तीन, नामसे तथा कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एक-एक नए मामले सामने आए.
Apr 09, 2021 14:47 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 18 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,149 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से तीन ने हाल ही में यात्रा की थी और 15 लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान संक्रमित पाए गए.
Apr 09, 2021 13:55 (IST)
हर किसी को टीका लगे जिसे इसकी जरूरत हो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर, उनसे कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर फौरन रोक लगाने की मांग की. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा कि हर उस व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीका लगाना चाहिए जिसे इसकी जरूरत है.
Apr 09, 2021 13:51 (IST)
कोविड-19: गुजरात में वेंटिलेटर विनिर्माताओं ने उत्पादन बढ़ाया
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर बढ़ने के साथ ही वेंटिलेटर की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है और इसके चलते विनिर्माताओं ने इस जीवन रक्षक उपकरण का उत्पादन बढ़ा दिया है. इस उद्योग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए गुजरात में वेंटिलेटर विनिर्माता उत्पादन में तेजी ला रहे हैं.
Advertisement
Apr 09, 2021 13:46 (IST)
ओलंपिक के मद्देनजर कोविड-19 के खिलाफ और अधिक कदम उठायेगा जापान
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ओलंपिक खेलों के शुरू होने में तीन महीने से कुछ अधिक समय बचे है और ऐसे में जापान तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक कदम उठाने को तैयार है .
Apr 09, 2021 12:33 (IST)
मुंबई में 71 वैक्सिनेशन सेंटर्स बंद : BMC
NDTV संवाददाता के अनुसार मुंबई में 120 कुल सेंटर्स में से 47 प्राइवेट, 14 MCGM, 10 सरकारी वैक्सीन सेंटर्स बंद करने पड़े हैं. BMC ने यह जानकारी दी
Advertisement
Apr 09, 2021 12:30 (IST)
कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका लगा दिया
NDTV संवाददाता के अनुसार यूपी के शामली ज़िले की तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका यानी एन्टी रेबीज़ इंजेक्शन लगा दिया गया।डी एम ने मामले की जांच बिठा दी है और कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
Apr 09, 2021 12:24 (IST)
कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका लगा दिया
NDTV संवाददाता के अनुसार यूपी के शामली ज़िले की तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका यानी एन्टी रेबीज़ इंजेक्शन लगा दिया गया।डी एम ने मामले की जांच बिठा दी है और कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
Advertisement
Apr 09, 2021 11:42 (IST)
महाराष्ट्र में फैलता कोरोना, बढ़ती चुनौती, भरने लगे ICU बेड
Apr 09, 2021 11:29 (IST)
मुंबई: BKC जम्बो कोविड सेंटर पर भीड़
NDTV संवाददाता के अनुसार वैक्सीन की कमी के चलते आज सुबह मुंबई के BKC जम्बो कोविड सेंटर पर बहुत भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस की मदद से लोगों को समझा कर वापस भेजा गया लेकिन अब भी कुछ लोग जमा हैं.
Advertisement
Apr 09, 2021 11:26 (IST)
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा देश में कोरोना टीके की किल्लत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
NDTV संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी ने ही सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था कि देश में कोरोना के टीके पूरे नहीं पड़ रहे और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने के लिए 84 देशों को 6.5 करोड़ वैक्सीन डोज एक्सपोर्ट कर चुकी है.
Apr 09, 2021 10:30 (IST)
रिकवरी रेट में भी गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ साथ रिकवरी रेट लगातार गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 61 हजार 899 मरीज मुक्त हुए हैं. जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से ठीक बोने वालों की संख्या 11,913,292 हो गई है. रिकवरी रेट गिरकर 91.22 प्रतिशत हो गया है.
Apr 09, 2021 10:27 (IST)
कोरोना के एक्टिव मरीज 10 लाख के करीब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे चिंतनीय है, एक्टिव मरीजों की तादाद में इजाफा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसाद देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 9,79,608 हो गई है. जोकि कुल मामलों का 7.50 फीसदी है.
Apr 09, 2021 10:04 (IST)
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गैर कोरोना इलाज स्थगित
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अगले आदेश तक सभी गैर-कोरोना इलाज़ वाली मेडिकल सेवाओं को स्थगित किया गया.
Apr 09, 2021 10:02 (IST)
Coronavirus Update India: 24 घंटे में 780 मरीजों की मौत
NDTV संवाददाता के अनुसार पिछले 5 दिनों में चार बार एक लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं सामने, 24 घंटों में कोरोना के 780 मरीजों की मौत.
Apr 09, 2021 09:57 (IST)
Coronavirus Latest Update: कोरोनावायरस केसों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल
केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के अनुसार भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख के पार.
Apr 09, 2021 09:16 (IST)
Coronavirus LIVE: चार धाम यात्रा के लिए लानी होगी कोविड रिपोर्ट या वैक्सीन सर्टिफिकेट
NDTV संवाददाता के अनुसार चारधाम यात्रा में कोविड नेगेटिव या फिर वैक्सीन रिपोर्ट लाना जरूरी
Apr 09, 2021 08:40 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: भारत से न्यूजीलैंड की यात्रा करने पर लगे प्रतिबंध के 28 अप्रैल के बाद हटने की उम्मीद
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार विदेश मंत्रालय ने कहा उसे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की सरकार भारत से आने वाले यात्रियों पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को 28 अप्रैल के बाद हटा लेगी ताकि सुचारु रूप से आवागमन बहाल हो सके.
Apr 09, 2021 08:30 (IST)
Vaccination Update India: भारत में अब तक 9.43 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक
भारत में पिछले 24 घंटों में 36,91,511 लोगों को कोरोना का टीका लगा है, जिसके बाद टीका लाभार्थियों की कुल संख्या 9,43,34,262 हो चुकी है. यह आंकड़ा 9 अप्रैल सुबह 8 बजे तक का है. जोकि केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की वेबसाइट से लिया गया है.
Apr 09, 2021 07:14 (IST)
Coronavirus LIVE: राजस्थान में कोरोनावायरस से 20 और लोगों की मौत, 3526 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस के 3526 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,50,317 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस घातक संक्रमण में 20 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2886 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,132 हो गई है.
Apr 09, 2021 06:58 (IST)
COVID-19 LIVE Updates: झारखंड में कोविड-19 के 1882 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोविड-19 के 1882 नए मामले आए तथा सात और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 1158 हो गई है. विभाग के मुताबिक, संक्रमण के 1882 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,790 हो गई. राज्य में अब तक 1,22,383 लोग ठीक हो चुके हैं.
Apr 09, 2021 06:43 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: छत्तीसगढ़ में 10,652 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 10,652 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,07,231 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. 114 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 621 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. प्रदेश में कोरोना से 72 और लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim