भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. भारत की बात करें तो यहां कोरोना के कुल मामले 1.12 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी अद्यतन आकडों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई. नए मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी उछाल देखा जा रहा है. लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली के RML अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया. तोमर ने अपने ट्वीट में लिखा, "नई दिल्ली के RML हॉस्पिटल जाकर COVID19 से बचाव हेतु पहला टीका लगवाया. PM मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में ही निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. आप भी टीकाकरण अवश्य करवाएं.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली. (एएनआई)