भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आए है. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 पहुंच गई. वहीं, कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत कोविड-19 से हुई है. अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई है. भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है.
देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे. 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई.
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,073 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,030 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 4,72,332 हो गई. वहीं, 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,828 हो गई : बीएमसी अधिकारी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला चिकित्सालय के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओं सहित चार मरीज कथित रूप से भाग गये. इस मामले में पुलिस ने इन चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.