4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आए है. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 पहुंच गई. वहीं, कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत कोविड-19 से हुई है. अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई है. भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है.
देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे. 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है.
 

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

Apr 06, 2021 23:42 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,928 नये संक्रमित मिले, 30 संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है.
Apr 06, 2021 23:38 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,280 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई.
Apr 06, 2021 23:31 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 3,722 नए मामले
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,073 हो गयी है.
Apr 06, 2021 20:51 (IST)
मुंबई में कोरोना के 10030 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,030 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 4,72,332 हो गई. वहीं, 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,828 हो गई : बीएमसी अधिकारी.
Apr 06, 2021 20:28 (IST)
मध्य प्रदेश : अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीज भागे, मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला चिकित्सालय के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओं सहित चार मरीज कथित रूप से भाग गये. इस मामले में पुलिस ने इन चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Apr 06, 2021 14:51 (IST)
कोविड-19: मास्क से परहेज पर इंदौर में 250 से ज्यादा लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बावजूद यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से परहेज करने वाले 250 से ज्यादा लोगों को पिछले पांच दिनों में जेल की हवा खानी पड़ी है. जेल विभाग के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Apr 06, 2021 14:51 (IST)
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. ऊर्जा मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि टीके की खुराक लेने के बाद मंत्री ने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया और महामारी से लड़ाई में उनके योगदान की सराहना की.
Apr 06, 2021 14:51 (IST)
दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू
दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है.
Advertisement
Apr 06, 2021 14:50 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,500 हो गई.
Apr 06, 2021 12:05 (IST)
अरुणाचाल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,851 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये दो नए मामले चांगलांग और लोअर दिबांग वैली जिलों में सामने आए.
Advertisement
Apr 06, 2021 12:05 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के सात नये मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सात और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,116 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन सभी नये मामलों की जानकारी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान हुई.
Apr 06, 2021 12:05 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.14 लाख से अधिक हो गयी है जबकि संक्रमण से छह और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,729 हो गयी है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इस बारे में बताया.
Advertisement
Apr 06, 2021 12:05 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई. वहीं, 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई. देश में अभी 7,88,223 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,17,32,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Apr 06, 2021 12:05 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 5,287 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए.

Apr 06, 2021 08:34 (IST)
CM गहलोत ने राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार रात एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ चर्चा की.
Apr 06, 2021 08:33 (IST)
ओडिशा के 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आने के बाद 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,43,268 हो गए हैं.
Apr 06, 2021 08:33 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए, जो इस साल प्रतिदिन सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल अप्रैल के पांच दिनों में 6,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Apr 06, 2021 07:03 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: प्रयागराज में कोरोनावायरस के 652 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए, वहीं चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, सोमवार को कुल 7,535 नमूने लिए गए, जिसमें से 652 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू एल-3 अस्पताल में 182 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एल-2 तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 33 मरीज भर्ती हैं.
Apr 06, 2021 07:01 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया,''रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है. साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है और यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है.''
Apr 06, 2021 06:55 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 7302 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7302 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,76,348 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 3,27,689 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 44,296 मरीज उपचाराधीन हैं. प्रदेश में कोरोना से 4363 लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?