4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.

Here are LIVE Updates on Coronavirus Updates in Hindi 

Mar 04, 2021 14:19 (IST)
कोरोना संक्रमण के कारण पीएसएल तुरंत प्रभाव से स्थगित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढकर सात हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.'
Mar 04, 2021 14:18 (IST)
देश में छह राज्यों से आए कोविड-19 के 85 प्रतिशत नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों के 85.51 प्रतिशत मामले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,404 नए मामले सामने सामने आए.
Mar 04, 2021 14:17 (IST)
सीतारमण ने कोरोना टीके की पहली खुराक ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली. सीतारमण ने ट्वीट किया, 'आज सुबह कोविड-19 टीकाकरण के तहत टीके की पहली खुराक ली.' उन्होंने नर्स सिस्टर राम्या पीसी को देखभाल और पेशेवर रवैये के लिये धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा, 'भारत में जन्म लेकर सौभाग्यशाली हूं, जहां टीके का विकास और इसकी उपलब्धता त्वरित व किफायती तरीके से हुई है.'

Mar 04, 2021 12:08 (IST)
देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है. देश में 1,08,26,075 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.03 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.
Mar 04, 2021 12:07 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने सरकारी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. कोविशिल्ड टीके की खुराक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल और माता गीता देवी को दी गई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल को टीका लगाया गया.
Mar 04, 2021 11:14 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 16,838 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16,780 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और दो लोग उपचाराधीन हैं. ये दोनों मरीज तिरप जिले में हैं.
Advertisement
Mar 04, 2021 10:25 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई. वहीं, 89 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई. देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,08,26,075 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Mar 04, 2021 09:58 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 818 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 818 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,910 हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए.
Advertisement
Mar 04, 2021 07:20 (IST)
Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 9,855 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोनावायरस के 9,855 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,79,185 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 52,280 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में 82,343 मरीज उपचाराधीन हैं.
Mar 04, 2021 06:56 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: गुजरात में कोरोनावायरस के 475 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोनावायरस के 475 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,245 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि एक मरीज की मौत के साथ ही राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,412 हो गई है. आज 358 मरीज ठीक हुए और अब तक 2,64,195 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.40 फीसदी है.
Advertisement
Mar 04, 2021 06:30 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में और 267 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 267 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब 3,13,299 हो गई है. राज्य में 12 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 109 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में वायरस से संक्रमित 3848 लोगों की मौत हुई है.
Mar 04, 2021 06:16 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 417 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 417 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,62,850 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से किसी की भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,865 है.
Featured Video Of The Day
Sambhal ASI Survey Big Update: अब संभल में मिला प्राचीन कुआं, देखें 10 बड़ी Update