Coronavirus Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,270 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कोरोना से 2,619 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,76,817 हो गई है जिसमें सक्रिय मामलों की कुल संख्य 24,052 हो गई है. देश में बीते दिन कोविड के 3,962 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 4,31,76,817 की संख्या तक पहुंच गए है. इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 24,052 हैं. अब तक भारत में कोरोना की वजह से 5,24,692 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 1,94,09,46,157 डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,13,699 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कुल परीक्षण का आंकड़ा 85.26 करोड़ तक पहुंच गया.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"