छत्तीसगढ़ में 16,731 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, जानें कहां कितने मरीज?

छत्तीसगढ़ में अब तक 6,39,696 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 5,09,622 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,22,963 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 7111 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,731 नए लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,39,696 हो गई है.राज्य में शनिवार को 251 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित 218 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 16,731 मामले आए हैं. 

PM मोदी ऑक्सीजन की सप्लाई और उपलब्धता को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, इन 10 राज्यों के मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा

इनमें रायपुर जिले से 2138, दुर्ग से 1786, राजनांदगांव से 936, बालोद से 496, बेमेतरा से 397, कबीरधाम से 441, धमतरी से 523, बलौदाबाजार से 732, महासमुंद से 384, गरियाबंद से 424, बिलासपुर से 1428, रायगढ़ से 1007, कोरबा से 975, जांजगीर-चांपा से 612, मुंगेली से 683, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 286, सरगुजा से 656, कोरिया से 349, सूरजपुर से 399, बलरामपुर से 332, जशपुर से 524, बस्तर से 231, कोंडागांव से 206, दंतेवाड़ा से 72, सुकमा से 30, कांकेर से 621, नारायणपुर से 26, बीजापुर से 31 और अन्य राज्य से छह मामले हैं.

हाथ में लट्ठ लेकर सड़क पर ड्यूटी करती दिखीं प्रेग्नेंट DSP, वायरल हुई Photo, तो IPS ने किया सलाम

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,39,696 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 5,09,622 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,22,963 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 7111 लोगों की मौत हुई है.  राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,32,331 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2022 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ : रेमडेसिविर के लिए लंबी-लंबी कतारें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India