भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के केस, बीते 24 घंटों में 3000 से ज्‍यादा नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 3095 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान 1390 लोग इस वायरस की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे
नई दिल्‍ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 3095 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान 1390 लोग इस वायरस की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं. देशभर में इस समय पॉजिटिविटी दर 2.61 फीसदी हो गई है और रिकवरी दर 98.78% है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भी सर्तक हो गया है. इधर, दिल्‍ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़ वैक्‍सीन की डोज (95.20 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 6,553 कोरोना वैक्‍सीन की खुराक दी गई हैं. भारत में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय केस 15,208 है.

कोरोना वायरस संक्रमण के 3,095 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से गोवा और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं.

Advertisement

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत है. देश में अभी 15,208 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Advertisement

विश्‍व में कोरोना वायर संक्रमण का पहला मामला साल 2019 में सामने आया था. भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त
Topics mentioned in this article