भारत में कोरोना (Coronavirus in India) की दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है. कुछ समय पहले तक 40 हजार के ऊपर आ रहे मामले अब 35 हजार के करीब आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए, जो कि रविवार की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में 447 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 4,28.309 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव भी घटे हैं. देश में फिलहाल 4,02,188 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.35% पर बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.59% है. पिछले 14 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 16,11,590 डोज दी गई.अब तक कुल 50.86 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,970 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रममण के 4,505 नए मामले सामने आए जबकि 68 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान राज्य में कुल 1,57,175 टेस्ट किए गए जिनमें से 4,505 पॉजिटिव मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये, जिसके बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,71,944 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,658 हो गई, जबकि एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,390 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से केंद्र शासित प्रदेश के 43 जम्मू संभाग से और 65 कश्मीर संभाग से आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1413 नये मामले सामने आये, जबकि इसी अवधि में 1795 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 44,520 हो गए. 12 जुलाई के बाद से संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,65,574 हो गए. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके अलावा महामारी से 105 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Coronavirus in MP) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,960 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है. प्रदेश में वर्तमान में 148 मरीज उपचाराधीन हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा पिछले तीन महीने में जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए नमूनों में कम से कम 80 फीसदी में वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जुलाई में जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए नमूनों में से 83.3 फीसदी में, जून में भेजे गए नमूनों में से 88.6 में, जबकि मई में भेजे गए नमूनों में 81.7 फीसदी में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5,130 बनी हुई है। इस अवधि में संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,373 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रविवार जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटे में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई, जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,130 बनी रही. इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 37 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,373 हो गयी है. इनमें से 3,42,022 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि 221 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.