3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना (Coronavirus in India) की दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है. कुछ समय पहले तक 40 हजार के ऊपर आ रहे मामले अब 35 हजार के करीब आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए, जो कि रविवार की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में 447 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 4,28.309 हो गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव भी घटे हैं. देश में फिलहाल 4,02,188 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. 

वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.35% पर बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.59% है.  पिछले 14 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 16,11,590 डोज दी गई.अब तक कुल 50.86 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 09, 2021 21:29 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,970 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
Aug 09, 2021 20:53 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रममण के 4,505 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रममण के 4,505 नए मामले सामने आए जबकि 68 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान राज्य में कुल 1,57,175 टेस्ट किए गए जिनमें से 4,505 पॉजिटिव मामले सामने आए. 
Aug 09, 2021 20:44 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये, चार और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये, जिसके बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,71,944 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Aug 09, 2021 20:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,658 हो गई, जबकि एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,390 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से केंद्र शासित प्रदेश के 43 जम्मू संभाग से और 65 कश्मीर संभाग से आए हैं.
Aug 09, 2021 20:33 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1413 नये मामले सामने आये, 18 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1413 नये मामले सामने आये, जबकि इसी अवधि में 1795 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
Aug 09, 2021 20:32 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले,एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 44,520 हो गए. 12 जुलाई के बाद से संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Aug 09, 2021 19:14 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले, 105 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,65,574 हो गए. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके अलावा महामारी से 105 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई.
Aug 09, 2021 15:32 (IST)
COVID-19 India : दिल्ली में 24 घंटे में 39 नए कोरोना केस
500 से नीचे आई दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या, इस साल सबसे कम

24 घंटे में 39 नए कोरोना केस, 0.08 फीसदी हुई संक्रमण दर

24 घंटे में 1 मरीज की मौत, 25,067 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- सक्रिय मरीजों की संख्या 498

- होम आइसोलेशन में 178 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 

- रिकवरी दर पहली बार बढ़कर 98.21 फीसदी हुई

- 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,36,800

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 76 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,235

24 घंटे में हुए 46,447 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,42,68,783
(RTPCR टेस्ट 37,870 एंटीजन 8577)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 271

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Aug 09, 2021 15:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले
पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,21,665 हो गए. रविवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से अब तक 1,800 मरीजों की मौत हो चुकी है. पुडुचेरी में अभी 834 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 1,19,031 लोग ठीक हो चुके हैं. (भाषा)
Aug 09, 2021 14:33 (IST)
Coronavirus Updates: सिंगापुर में कोविड-19 ऐहतियात के साथ मनाया जा रहा है 56वां राष्ट्रीय दिवस
सिंगापुर में सोमवार को 56वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आयोजन को सीमित रखा गया है. बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय दिवस परेड तथा अन्य आयोजन 21 अगस्त को होंगे. सोमवार का आयोजन कोविड-19 से बचाव के लिए कड़े उपायों के बीच चल रहा है.  

इस दौरान 'मरीना बे फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म' में करीब 100 दर्शकों को आमंत्रित किया गया जिनमें मंत्री, संसद के सदस्य और अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी शामिल थे. इस स्थान की क्षमता 27,000 लोगों की है. 

सिंगापुर 1965 में आज ही के दिन मलेशिया से अलग हो कर स्वतंत्र हुआ था. सिंगापुर में संक्रमण के 65,686 मामले सामने आए हैं और 42 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Advertisement
Aug 09, 2021 13:03 (IST)
कोविड-19 अपडेट: लद्दाख में कोविड-19 के 8 नए मामले, 4 मरीज स्वस्थ हुए
लद्दाख में आठ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,393 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में चार मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 65 लोगों का इलाज चल रहा है. 

पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हुई है. इनमें लेह में 149 लोगों ने दम तोड़ा है और करगिल में 58 लोग बीमारी का शिकार बने हैं. अब तक 20,117 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं. (भाषा) 

Aug 09, 2021 12:37 (IST)
COVID-19 India : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 154 नए मामले, दो की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 154 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,070 हो गई और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 242 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 2,680 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 47,148 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

राज्य में ठीक होने की दर 94.16 प्रतिशत और संक्रमण दर 4.72 प्रतिशत है. इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 8,80,053 लोगों का टीकाकरण हुआ है. (भाषा)
Advertisement
Aug 09, 2021 12:28 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,546 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 7,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

बुलेटिन के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अभी तक 129 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 67 लोगों की जान देश में एक मार्च से शुरू हुई कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान गई. (भाषा)
Aug 09, 2021 11:13 (IST)
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में पैर पसार रहा डेल्टा प्लस वैरिएंट, अब तक 45 केस आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 8 अगस्त यानी रविवार तक कुल 45 मामले दर्ज किए गए हैं. के मामलों के लिहाज से जलगांव जिला सर्वाधिक प्रभावित है. जलगांव में अब तक डेल्टा प्लस के सबसे ज्यादा 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद रत्नागिरी जिले में 11 मामले, मुंबई में 6 केस, ठाणे में 5 मामले और पुणे में तीन केस दर्ज किए गए हैं. 

Aug 09, 2021 10:43 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा नए केस
कुल टीकाकरण : 50.86 करोड़ डोज 

अब तक ठीक हुए कुल लोग - 3,11,39,457 
 
रिकवरी रेट - 97.40 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 39,686 

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के नए मामले - 35,499

भारत में एक्टिव केस - 4,02,188
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.35%

दैनिक संक्रमण दर - 2.59%

कुल कोरोना टेस्ट - 48.17 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें - 447

24 घंटे में टीकाकरण - 16,11,590

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 09, 2021 07:02 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Coronavirus in MP) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,960 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है. प्रदेश में वर्तमान में 148 मरीज उपचाराधीन हैं.
Aug 09, 2021 05:51 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 56 नये मामले, हरियाणा में एक मरीज की मौत
पंजाब (Punjab) में रविवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,482 हो गयी जबकि तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,316 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में मोहाली में सर्वाधिक 11 नये मरीज सामने आए, इसके बाद बठिंडा और जालंधर में सात-सात जबकि लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 456 हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,82,710 हो गयी. राजधानी चंडीगढ़ में इस दौरान कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए.

Aug 09, 2021 05:43 (IST)
पिछले तीन महीने में भेजे गए नमूनों में से 80 फीसदी में वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया
दिल्ली सरकार द्वारा पिछले तीन महीने में जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए नमूनों में कम से कम 80 फीसदी में वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जुलाई में जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए नमूनों में से 83.3 फीसदी में, जून में भेजे गए नमूनों में से 88.6 में, जबकि मई में भेजे गए नमूनों में 81.7 फीसदी में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई.
Aug 09, 2021 05:42 (IST)
कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 37 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5,130 बनी हुई है। इस अवधि में संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,373 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रविवार जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटे में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई, जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,130 बनी रही. इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 37 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,373 हो गयी है. इनमें से 3,42,022 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि 221 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.