4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में एक लाख से कुछ ज्यादा नए केस आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 2,427 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में संक्रमण के नए मामलों के साथ मौतों की संख्या में भी पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. कुछ दिन पहले तक रोजाना 4,000 से ऊपर मौतें हो रही थीं, जो अब ढाई हजार के आसपास रह गई है.  

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2.9 करोड़ के करीब (2,89,09,975) के करीब पहुंच गई है. वहीं अब तक 3,49,186 लोग कोरोना से जीवन की जंग हार चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,74,399 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,71,59,180 लोग संक्रमण से मुक्त होने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घट गए हैं. देश में फिलहाल, 14,01,609 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jun 07, 2021 15:40 (IST)
COVID Curfew: आंध्र प्रदेश सरकार ने 20 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया
आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को समूचे राज्य में 20 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया.  हालांकि, कर्फ्यू के समय में दो घंटे की कटौती की गयी है जो 10 जून के बाद दिन में दो बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. कोविड कर्फ्यू सबसे पहले पांच मई को लगाया गया था जिसके 10 जून को खत्म होने की संभावना थी, लेकिन महामारी की स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इसे 10 और दिन बढ़ाने का फैसला किया. (भाषा)

Jun 07, 2021 15:06 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस रोधी टीकों के ऑडिट के लिए दल गठित किए जाएंगे
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस रोधी टीकों के आडिट व जिला स्तर पर टीकों के समयबद्ध व समुचित उपयोग के निरीक्षण के लिए दलों का गठन किया जाएगा. ये दल निर्बाध टीकाकरण व टीकों के समुचित उपयोग पर नजर रखेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने इस सबंध में आदेश जारी किया है. (भाषा)
Jun 07, 2021 14:25 (IST)
Corona India Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 113 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें दो महीने का एक बच्चा भी शामिल है. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,679 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हो गयी है. (भाषा)
Jun 07, 2021 12:58 (IST)
Coronavirus Updates: सरकार ने कोरोना के आंकड़ों को दुष्प्रचार का माध्यम बनाया: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन आंकड़ों को लोगों की जान बचाने की बजाय सरकार एवं नेताओं की छवि बचाने के लिए दुष्प्रचार के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया. (भाषा) 

Jun 07, 2021 12:16 (IST)
India Coronavirus Updates: 12 मई से लगातार घट रहे कोरोना के नए केस: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि 12 मई से प्रतिदिन आने वाले कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. 14 मई से ठीक होने वाले मामले नए मामलों से अधिक हैं. 83% मामले 10 राज्यों में हैं बाकी 17 प्रतिशत 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 7 राज्यों में प्रतिदिन 1,000 से कम मामले आ रहे हैं. (ANI)
Jun 07, 2021 12:12 (IST)
कोरोना अपडेट्स : पीटी ऊषा का केरल के CM से खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध
अपने जमाने की दिग्गज फर्राटा धाविका पीटी ऊषा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन से राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध किया है. यह चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 25 से 29 जून के बीच पटियाला में किया जाएगा. एशियाई खेलों में कुल 11 पदक जीतने वाली 56 वर्षीय ऊषा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया में खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. (भाषा)
Advertisement
Jun 07, 2021 11:33 (IST)
Maharashtra Unlock: जिम और सैलून खुले
महाराष्ट्र में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिम और सैलून खुल गए हैं. तस्वीरें पुणे की हैं. (ANI)
Jun 07, 2021 10:23 (IST)
COVID-19 India: अंडमान में कोविड-19 के 14 नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,119 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 122 बनी हुई है. इस दौरान कम से कम 18 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,894 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 103 है. (भाषा) 
Advertisement
Jun 07, 2021 09:33 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 1,74,399 मरीज ठीक हुए

24 घंटे में नए केस : 1,00636

24 घंटे में मौतें : 2,427

कोरोना संक्रमण के कुल मामले : 2,89,09,975

कुल एक्टिव केस : 14,01,609

24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 1,74,399

बीते 24 घंटे में टेस्ट : 15,87,589

संक्रमण दर : 6.33 फीसदी, जो कि लगातार 14वें दिन 10 प्रतिशत के नीचे
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 07, 2021 09:04 (IST)
Vaccination: एक दिन में वैक्सीन की करीब 14 लाख खुराक लगी
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 13,90,916

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 23,27,86,482 
(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jun 07, 2021 08:48 (IST)
कई राज्यों में आज से पाबंदियों के साथ अनलॉक
देश में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से कम हो रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में कई तरह की रियायतें दी गई हैं. दिल्ली में ऑड ईवन के आधार पर बाज़ार, शॉपिंग मॉल आज से खुलेंगे. बाज़ार, मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चल सकेगी. निजी दफ़्तरों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम किया जा सकता है. महाराष्ट्र में 5 स्तरीय अनलॉक होगा. (एनडीटीवी)

Jun 07, 2021 07:29 (IST)
Corona Madhya Pradesh Update: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 735 नए मामले

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,85,196 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. 

सोर्स- भाषा 

Advertisement
Jun 07, 2021 07:26 (IST)
Corona Assam Update: असम में एक्टिव केस लगभग 50 हजार
Jun 07, 2021 07:21 (IST)
Covid-19 Update India: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 735 नए मामले, 42 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,85,196 तक पहुंच गयी. 

सोर्स- भाषा 

Jun 07, 2021 07:20 (IST)
Covid Update India: कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में 34 लोग हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के औरैया इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस ने 24 कारों को जब्त किया है और 34 लोगों को हिरासत में लिया है. इन पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जुलूस निकालने का आरोप है. 

सोर्स- भाषा 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी