3 years ago
नई दिल्ली:

तीसरी लहर (Third wave) की आशंका के बीच देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला देखा जा रहा है. रोजाना 40 हजार के ऊपर मामले भी सामने आ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो रविवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 42,766 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देशभर में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.  भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 72 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 68.46 करोड़ खुराक टीके लोगों को दिए जा चुके हैं.

महाराष्ट्र की बात करें तो रविवार को यहां कोविड-19 के 4,057 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,86,174 हो गयी जबकि 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,774 हो गयी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 06, 2021 22:37 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 973 व तेलंगाना में 301 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 973 मरीज मिले जबकि 17 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं पड़ोसी तेलंगाना में कोविड-19 के 301 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा दो और मरीजों की जान चली गई.
Sep 06, 2021 22:35 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,270 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
Sep 06, 2021 22:30 (IST)
भारत में 11 दिनों में तीसरी बार कोविड टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार - सोमवार को कोविड -19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी और इसके साथ ही में देश में अब तक दी गयी खुराक की कुल संख्या 69.68 करोड़ से अधिक हो गयी है.
Sep 06, 2021 21:07 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले, लगातार छठे दिन नहीं हुई एक भी मौत
दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है. लगातार छठे दिन यहां कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटे में यहां 32 नए केस केस दर्ज किए गए . दिल्‍ली में कोरोना के अब तक 25,082 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय  0.06 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 367 है. इनमें से 88 मरीज  होम आइसोलेशन में हैं. दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
Sep 06, 2021 17:46 (IST)
पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,184 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 914 है.
Sep 06, 2021 16:24 (IST)
कर्नाटक में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुले
COVID-19 प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए, कर्नाटक में सोमवार को कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए. सरकारी निर्देशों के अनुसार, स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं जहां COVID-19 सकारात्मकता दर 2 प्रतिशत से कम है.
Advertisement
Sep 06, 2021 11:12 (IST)
कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 3,30,27,621
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 38,948 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए, जिसमें कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 3,30,27,621 हो गई, वहीं, मृत्यु संख्या 4,40,752 हो गई. बता दें, 24 घंटों में  देश भर में कोरोना से 219 मौतें दर्ज की गई है. जो 167 दिनो में सबसे कम मौत की संख्या है.
Sep 06, 2021 09:17 (IST)
अब तक लग चुकी है 68.75 करोड़ वैक्सीन
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 68.75 करोड़ वैक्सीन लोगों को लग चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,948 नए मामले आए हैं.

Advertisement
Sep 06, 2021 08:17 (IST)
मिजोरम सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन
मिजोरम सरकार ने आइजोल नगर निगम (AMC) क्षेत्र में आंशिक तालाबंदी और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ कोविड ​​​​से संबंधित प्रतिबंधों को 18 सितंबर तक बढ़ा दिया है, जिसमें कुछ ढील दी गई है.
Sep 06, 2021 06:44 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 30 नए मामले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,37,959 हो गई. वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 14.12 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 33 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
Advertisement
Sep 06, 2021 05:35 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 707 नए मामले : कोलकाता, उत्तरी 24 परगना में बढ़ रहा संक्रमण
पश्चिम बंगाल में घनी आबादी वाले कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,52,071 हो गई है.
स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 18,502 हो गई है। मौत के अधिकतर मामले नादिया और उत्तरी 24 परगना जिलों से आए.
Sep 06, 2021 05:33 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई.इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 1,74,419 हो गए और मृतकों की संख्या 3,208 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. गोवा में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 1,70,311 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
Sep 06, 2021 05:30 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,057 नए मामले, 67 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 4,057 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,86,174 हो गयी जबकि 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,774 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,916 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,94,767 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,095 हो गयी है.
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?