तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के मामलों में उतार चढ़ाव दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज हो रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है, जब 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 330 मरीजों की मौत भी हुई है.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 29 लाख, 45 हजार, 907 हो गई है. देश में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 4 लाख, 40 हजार, 225 हो गया है.
पिछले 24 घंटों में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,05,681 है, जो कुल मामलों का 1.23 फीसदी है. देश में रिकवरी रेट 97.43 फीसदी दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटों में कुल 36,385 मरीज कोविड से स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,21,00,001 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
Here are Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए तथा महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 1,74,347 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,203 पर बरकरार है. गोवा में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 1,70,222 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 922 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक 12,31,435 नमूनों की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 66.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.49 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)