3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. रोजाना आने वाले नए मामले अब 40 हजार के पार निकल गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 44,230 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं, गुजरे 24 घंटों में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में 4,23,217 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,07,43,972 लोग महामारी के कहर से निकलने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 4,05,155 हैं, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. 

संक्रमण दर पर नजर डालें तो दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी है. यह फिलहाल पांच फीसद से नीचे है. देश में अब कुल कोरोना टेस्ट बढ़कर 46.46 करोड़ हो गए. देश में अब तक 45.60 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 51,83,180 डोज दी गई हैं. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 31, 2021 00:46 (IST)
मासिक टीकाकरण कवरेज में लगातार सुधार कर रहा है उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में टीकों की उपलब्धता और टीकाकरण दर में लगातार सुधार होने का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने मासिक टीकाकरण कवरेज को जनवरी के महज 4.63 लाख से बढ़ाकर जुलाई में 1.54 करोड़ से अधिक कर लिया है.
Jul 30, 2021 20:35 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 614 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 614 नये मामले सामने आए, जबकि चार और मरीजों की मौत हो गई. राज्य सरकार की एक बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 73, जबकि करीमनगर में 61 और वारंगल शहरी क्षेत्र में 59 मामले सामने आए.
Jul 30, 2021 19:31 (IST)
तमिलनाडु में बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन
Jul 30, 2021 19:29 (IST)
मणिपुर में दर्ज किए गए कोरोनावायरस के 874 नए मामले
Jul 30, 2021 19:15 (IST)
केरल में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई.
Jul 30, 2021 17:11 (IST)
कोरोना संक्रमण से रेलवे के कुल 2952 कर्मचारियों की मौत हुयी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अब तक रेलवे के 2952 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जबकि मृतकों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jul 30, 2021 16:28 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1,558 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,558 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,75,690 हो गयी जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,834 पर पहुंच गयी.
Jul 30, 2021 16:13 (IST)
COVID-19 India: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले
24 घंटे में आए 63 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी

24 घंटे में कोरोना से 3 मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,052

- 580 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

- होम आइसोलेशन में 177 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 0.04 फीसदी हुई

- रिकवरी दर लगातार 15वें दिन 98.21 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 63 केस, कुल आंकड़ा 14,36,207

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 34 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,575

24 घंटे में हुए 70,111 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,35,95,882
(RTPCR टेस्ट 46,649 एंटीजन 23,462)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 296

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jul 30, 2021 14:12 (IST)
कोविड-19 : बंबई उच्च न्यायालय का बीएमसी की योजना को मंजूरी देने का केन्द्र को निर्देश
बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के उन नागरिकों को फिर से टीका लगाने की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी देने का निर्देश दिया जो कुछ महीने पहले शहर के विभिन्न इलाकों मे कोविड-19 रोधी फर्जी टीकाकरण शिविरों के शिकार बने थे. 

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ ने केंद्र को मुंबई नगर निकाय की कार्ययोजना को अब से सात दिन के भीतर ''संशोधनों के साथ या बिना संशोधनों'' के मंजूरी देने का निर्देश दिया. (भाषा)
Jul 30, 2021 13:33 (IST)
Coronavirus Live Updates: राहुल गांधी ने टीके की पहली खुराक ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि राहुल गांधी ने बुधवार को टीके पहली खुराक ली. सूत्रों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने के तीन महीने बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने टीका लगवाया है. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने भारत में लगाए जा रहे किस टीके की खुराक ली है. (भाषा)
Advertisement
Jul 30, 2021 12:32 (IST)
कोविड-19 अपडेट: पालघर में कोरोना के मामले 1.33 लाख के पार
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,33,178 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,195 है. (भाषा)
Jul 30, 2021 12:07 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 288 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 288 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,44,102 हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,020 हो गई. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है. (भाषा)
Advertisement
Jul 30, 2021 11:32 (IST)
COVID-19 India: ओलंपिक से जुड़े कोरोना के 27 नए मामले, अब तक के सर्वाधिक
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने शुक्रवार को ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 27 नये मामलों की घोषणा की जिनमें तीन खिलाड़ी भी हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. तीन खिलाड़ियों में दो बार की विश्व चैम्पियन अमेरिकी पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स शामिल हैं जिन्होंने गुरूवार को पॉजिटिव पाये जाने के बाद खेलों से नाम वापिस ले लिया था. 

खेलों से जुड़े कोरोना मामले अब बढकर 220 हो गए हैं जिनमें जापान के 18 निवासी और नौ विदेशी शामिल हैं. इनमें से दो खिलाड़ी और खेलों से जुड़ा एक अधिकारी खेलगांव में ही रह रहे थे. (भाषा)
Jul 30, 2021 10:34 (IST)
Coronavirus Updates: 555 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई. वहीं, 555 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,23,217 हो गई.

Jul 30, 2021 08:40 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड उपचार संबंधी मंजूरी के एनआईसीई के दावे को आयुष मंत्रालय ने खारिज किया
आयुष मंत्रालय ने एनआईसीई द्वारा विकसित कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल को मंजूरी दिये जाने संबंधी दावे को खारिज किया और इसे ''''आधारहीन एवं भ्रामक'''' करार दिया. मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित एक समूह ''नेटवर्क ऑफ इन्फ्लुऐंजा केयर एक्सपर्ट्स'' (एनआईसीई) ने कुछ दावे किये हैं और कुछ मीडिया मंचों द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि आयुष मंत्रालय का हवाला देकर कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल संबंधी मंजूरी दिये जाने का दावा पूरी तरह गलत है. बयान में कहा गया है कि मंत्रलाय एनआईसी द्वारा किये गए इस तरह के दावों को सिरे से खारिज करता है. (भाषा)

Jul 30, 2021 06:14 (IST)
यूपी में कोविड-19 के 60 नये मामले, चार मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,752 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 60 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिकख्, चार मौतों में से दो प्रयागराज में तथा एक-एक अमेठी और गोरखपुर में हुई हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये हैं जबकि 44 रोगी ठीक हुए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 16,84,834 रोगी ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 787 मरीज उपचाराधीन हैं.
Jul 30, 2021 06:13 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत, 30 नए मामले
हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 9,630 हो गई. वहीं संक्रमण के 30 और नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,858 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि मरीजों की मौत हिसार, झज्जर और पलवल जिले में हुई.

वहीं, नए मामलों में पांच मरीज गुरुग्राम से हैं जबकि चार पलवल से हैं. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड के 712 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 7,59,516 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वस्थ होने की दर 98.66 फ़ीसदी है.
Jul 30, 2021 06:12 (IST)
कोविड-19: केरल में 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत
केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22,064 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई. राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई. राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है.

मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 मामले सामने आए हैं. जॉर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार को 16,649 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,77,453 हो गई. फिलहाल 1,54,820 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Jul 30, 2021 06:12 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत हुई
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 18,123 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,26,539 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. मौत के 14 नए मामलों में से चार-चार मामले उत्तर 24 परगना तथा जलपाईगुड़ी और तीन मामले कोलकाता से सामने आए हैं. उत्तर 24 परगना में संक्रमण के सबसे अधिक 106 मामले सामने आए हैं जबकि दार्जिलिंग में 69 और कोलकाता में 64 लोग संक्रमित मिले.

बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 11,300 है. 822 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,97,116 हो गई है. संक्रमण की दर 1.67 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 1,56,45,056 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुधवार को 45,936 नमूनों की जांच की गई. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 2,83,14,440 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बृहस्पतिवार को 3,96,719 टीके लगाए गए.
Jul 30, 2021 06:11 (IST)
देश में अब तक कोविड टीके की 45.55 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीकों की अब तक 45.55 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, बृहस्पतिवार को टीके की करीब 47 लाख खुराकें लगाई गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को पहली खुराक के तौर पर 22,83,010 टीके लगाए गए हैं जबकि 18-44 समूह में दूसरी खुराक के तौर पर 4,34,990 टीके लगाए गए हैं.

कुल मिलाकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18-44 आयु समूह के 14,66,22,393 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 76,51,261 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाई हैं.
Jul 30, 2021 06:10 (IST)
कोविड-19: गुजरात की 50 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी
गुजरात ने अपनी वयस्क आबादी में से 50 फीसदी से ज्यादा को कोविड-रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दे दी है. वहीं अब तक कुल 3.26 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक कुल 2,48,56,000 लोगों (18 साल से ज्यादा) को टीके की पहली खुराक मिली है. वहीं राज्य में अब तक 3.26 करोड़ खुराक दी गई है. वहीं विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 77.57 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है. इस तरह राज्य में टीकाकरण के योग्य कुल आबादी में से 15.72 फीसदी आबादी प्रतिरक्षित है. राज्य में बृहस्पतिवार को टीके की 4,39,045 खुराक दी गई.
Jul 30, 2021 06:08 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए, किसी मरीज की मौत नहीं
पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,725 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मामलों में से पुडुचेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 72, कराईकल में 20, माहे में पांच और यानम में एक नया मामला सामने आया. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 972 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 195 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 777 लोग पृथक-वास में हैं. कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1,792 ही है. इस दौरान 49 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई. 

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.91 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. निदेशक ने बताया कि अब तक 37,795 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,965 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के करीब 4.89 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने 6.90 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए हैं.

Jul 30, 2021 06:05 (IST)
कोविड-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 51 नये मामले सामने आए जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत हो गयी है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार है जब 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 18 और 24 जुलाई को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी.

गौरतलब है कि इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में अब तक इस महामारी के कारण 25,049 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 67 नये मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी, संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी. उल्लेखनीय है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर रिकॉर्ड 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी जोकि अब घटकर 0.08 प्रतिशत पर आ गयी है.

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 67,368 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,144 हो गयी है जबकि अब तक राजधानी में 14.1 लाख लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 554 हो गयी है. राजधानी में कोविड-19 के निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 299 हो गयी है.

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya