3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. आज कोरोना के मामले घटकर 40,000 नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 37,566 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. 100 दिन से ज्यादा वक्त के बाद इतने कम नए केस सामने आए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 907 मरीजों की घातक वायरस के चलते मौत हुई है. 

देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ के पार चली गई है. देश में फिलहाल संक्रमण के कुल 3,03,16,897 मामले आ चुके हैं. वहीं, 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई है. 

देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 रह गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 56,994 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख से ज्यादा (2,93,66,601) वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.  लगातार 46वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jun 29, 2021 21:52 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले, 18 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है.
Jun 29, 2021 21:47 (IST)
कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जामनगर शहर की एक महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो मई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुई थीं लेकिन स्वस्थ हो गयी थीं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jun 29, 2021 21:23 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,085 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,085 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई. इस दौरान 231 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजस से हुई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,804 हो गई.
Jun 29, 2021 20:47 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 121 नये मामले सामने आये वहीं इस दौरान घातक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये.
Jun 29, 2021 20:06 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 378 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 378 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,161 हो गयी, जबकि संक्रमण से चार और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 4,263 हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jun 29, 2021 20:03 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 18 और मौतें, 174 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं 174 नये मरीज मिले. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 174 नये मामले आए. प्रदेश में अभी तक 22,577 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.
Advertisement
Jun 29, 2021 19:56 (IST)
केरल में कोरोना वायरस के 13550 नए मामले सामने आए, 104 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं. नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए. वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है.
Jun 29, 2021 17:25 (IST)
COVID-19 India: पंजाब ने 10 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की चिंताओं के बीच पंजाब ने अपने यहां कोविड प्रतिबंध 10 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है.गौरतलब है कि पंजाब में इस समय कोरोना के 3600 से अधिक एक्टिव केस हैं. राज्‍य में अब तक कोरोना के 5,95,136 सामने आ चुके हैं जबकि करीब 16 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. (एनडीटीवी)

Advertisement
Jun 29, 2021 17:01 (IST)
COVID-19 India: MP में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके लगे
मध्यप्रदेश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाये जा चुके हैं.
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा, ''अब तक मध्यप्रदेश में दो करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी है.'' उन्होंने कहा कि टीकाकरण महा अभियान के पांचवें दिन सोमवार को रात्रि आठ बजे तक प्रदेश में 4.48 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. महा अभियान में 30 जून के पहले ही प्रदेश ने 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया. (भाषा)
Jun 29, 2021 16:59 (IST)
Coronavirus Updates: ग्रामीण इलाकों को वैक्सीन की 56 प्रतिशत खुराक
सरकार ने कहा कि एक मई से 24 जून तक कोविड-19 टीके की 56 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 44 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में दी गई. (भाषा)

Advertisement
Jun 29, 2021 16:57 (IST)
Coronavirus Live Updates: 11,000 से अधिक ‘सुपर स्प्रेडर’ को विशेष अभियान के तहत टीका लगाया गया
गुजरात के अहमदाबाद शहर में 'सुपर स्प्रेडर' की श्रेणी में आने वाले 11,000 से ज्यादा लोगों को अब तक कोविड-रोधी टीका लगाया जा चुका है. स्थानीय निकाय प्रशासन की ओर से मंगलवार को बताया गया कि ऐसे लोगों को टीका लगाने के लिए हाल में विशेष अभियान चलाया गया था. (भाषा) 
Jun 29, 2021 15:09 (IST)
कोविड-19: गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण संबंधी दिशा-निर्देश जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीके के महत्व और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में परामर्श देने के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और टीकाकरण करने वालों का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से एक तथ्य-पत्र तैयार किया है ताकि महिलाएं पूरी जानकारी हासिल होने के बाद टीकाकरण करा सकें. (भाषा)
Advertisement
Jun 29, 2021 14:29 (IST)
Coronavirus Live Updates: स्पुतनिक वी पेश करने को बी मेडिकल सिस्टम्स का डॉ. रेड्डीज से करार
लक्जमबर्ग की मेडिकल रेफ्रिजरेशन उपकरण कंपनी बी मेडिकल सिस्टम्स ने अखिल भारतीय स्तर पर स्पुतनिक वी वैक्सीन पेश करने के लिए एक विश्वसनीय शीत भंडारण समाधान उपलब्ध कराने को डॉ रेड्डीज लैब से हाथ मिलाया है. इस गठजोड़ के तहत कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर स्पुतनिक वी वैक्सीन को पेश करने के लिए देशभर में कई सौ वैक्सीन फ्रीजर लगाएगी. (भाषा)
Jun 29, 2021 14:14 (IST)
कोविड-19 अपडेट: पुडुचेरी में कोविड-19 के 196 नए मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.16 लाख के पार चले गए. वहीं, 2,345 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 1748 हो गई. 327 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,892 हो गई है. (भाषा)
Jun 29, 2021 13:04 (IST)
COVID-19 India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 295 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,227 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 167 बनी है. राज्य में अभी 2,577 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 213 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,483 हो गई. (भाषा)
Jun 29, 2021 13:03 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोलकाता में फर्जी कोविड टीका शिविर मामले में दो और गिरफ्तार
कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविर मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन नयी गिरफ्तारियों के साथ, कोलकाता पुलिस इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब भी शामिल है जो शहर में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों के आयोजन का मास्टरमाइंड था. (भाषा) 
Jun 29, 2021 12:37 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 का टीका लगाने के एवज में रिश्वत मांगी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शहरी क्षेत्र के कृष्णानगर पीपीसी सेण्टर पर कोविड-19 रोधी टीका लगाने के एवज में 200 रुपए की मांग करने के आरोप में एक संविदा कर्मी का अनुबंध रद्द कर दिया गया तथा दूसरे कर्मी को अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है. संविदा कर्मी द्वारा कथित रिश्वत मांगे जाने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया ''वीडियो क्लिप में शहर के कृष्णानगर इलाके में जैन चौरासी मंदिर के निकट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक संविदा कर्मी रजनीकांत को एक व्यक्ति से कोरोना का टीका लगाने के एवज दो सौ रुपए मांगते देखा गया था.'' (भाषा)

Jun 29, 2021 12:27 (IST)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 375 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 375 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,31,575 हो गए. 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,661 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. (भाषा)
Jun 29, 2021 10:37 (IST)
COVID-19 India : लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम मौतें
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई. देश में 102 दिन बाद, महामारी के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, लगातार दूसरे दिन संक्रमण से मौत के एक हजार से कम मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई. पिछले 77 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं. (भाषा)
Jun 29, 2021 10:29 (IST)
Coronavirus Updates: रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से ऊपर
रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 प्रतिशत पर पहुंच गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 2.74 फीसदी पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत पर है, जो लगातार 22वें दिन 5 प्रतिशत से कम है. टेस्टिंग की बात की जाए तो कुल 40.81 करोड़ टेस्ट हुए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 29, 2021 09:05 (IST)
Coronavirus Live Updates: गौतम बुद्ध नगर में सरकारी केंद्रों पर 29 जून को कोविशील्ड का टीका नहीं लगेगा
गौतम बुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में 29 जून को निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को पांच जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ''यह निर्णय अपरिहार्य'' कारणों से लिया गया है.''

ओहरी ने कहा, "उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा.'' (भाषा)
Jun 29, 2021 05:49 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,727 नए मामले आए, 101 मौतें हुईं, 10,812 लोग ठीक हुए
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है. विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
Jun 29, 2021 05:36 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 81 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 3,45,340 हो गयी है. राज्य में अब तक 3,39,199 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और 1030 अन्य का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 3,96,29 नमूनों की जांच की गयी. इस अवधि में रांची में संक्रमण के सात नए मामलेसामने आए और पूर्वी सिंहभूम में आठ और लोग संक्रमित पाए गए.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin
Topics mentioned in this article