देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. आज कोरोना के मामले घटकर 40,000 नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 37,566 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. 100 दिन से ज्यादा वक्त के बाद इतने कम नए केस सामने आए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 907 मरीजों की घातक वायरस के चलते मौत हुई है.
देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ के पार चली गई है. देश में फिलहाल संक्रमण के कुल 3,03,16,897 मामले आ चुके हैं. वहीं, 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई है.
देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 रह गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 56,994 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख से ज्यादा (2,93,66,601) वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. लगातार 46वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जामनगर शहर की एक महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो मई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुई थीं लेकिन स्वस्थ हो गयी थीं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,085 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई. इस दौरान 231 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजस से हुई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,804 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 121 नये मामले सामने आये वहीं इस दौरान घातक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 378 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,161 हो गयी, जबकि संक्रमण से चार और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 4,263 हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं 174 नये मरीज मिले. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 174 नये मामले आए. प्रदेश में अभी तक 22,577 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं. नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए. वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है.
रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 प्रतिशत पर पहुंच गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 2.74 फीसदी पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत पर है, जो लगातार 22वें दिन 5 प्रतिशत से कम है. टेस्टिंग की बात की जाए तो कुल 40.81 करोड़ टेस्ट हुए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है. विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 3,45,340 हो गयी है. राज्य में अब तक 3,39,199 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और 1030 अन्य का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 3,96,29 नमूनों की जांच की गयी. इस अवधि में रांची में संक्रमण के सात नए मामलेसामने आए और पूर्वी सिंहभूम में आठ और लोग संक्रमित पाए गए.