देश में कोरोना मामलों (Corona Cases in India) में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 10,967 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,88,797 तक पहुंच गई है. दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.
देश में रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में फिलहाल कुल मामलों के 0.31 फीसद सक्रिय मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद देश में सबसे कम हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.86 फीसद है. यह पिछले 54 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 13 दिनों से 1 फीसद से नीचे है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.
देश में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही. वहीं, इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,228 हो गए. एक दिन पहले संक्रमण के 116 अधिक मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,963 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,193 पर पहुंच गई.
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने 22 नवंबर तक 95 देशों को कोविड-19 की करीब 7.07 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है और इनमें से सरकार ने 47 देशों को 1.27 करोड़ खुराकें दी हैं. उन्होंने बताया कि बाकी की 5.8 करोड़ खुराकों की आपूर्ति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने व्यावसायिक और कोवैक्स वादों के तहत की हैं.
कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए चेक गणराज्य ने आपातकाल की घोषणा की है, पुर्तगाल ने फिर से कड़ा जुर्माना लगाने का निर्णय किया है और ऑस्ट्रिया ने लॉकडाउन लगा दिया है. ये एहतियात मुख्यत: डेल्टा स्वरूप के कारण किया गया है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश में कोविड-19 के एक नए और "सबसे महत्वपूर्ण" स्वरूप की आधिकारिक तौर पर जांच की जा रही है . सरकार ने शुक्रवार को छह दक्षिणी अफ्रीकी देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध की 'लाल सूची' में डाल दिया है.
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने के बाद शुक्रवार को दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में इसे लेकर सुगबुगाहट रही, बाजारों में गिरावट देखी गई और वैज्ञानिकों ने सटीक खतरों का अंदाजा लगाने के लिए आपातकालीन बैठकें कीं.
लद्दाख में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,435 हो गए तथा मृतकों की संख्या 213 पर पहुंच गई.
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,258 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 54,944 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से अभी तक 280 लोगों की मौत हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सलाहकार शुक्रवार को एक विशेष सत्र आयोजित कर रहे हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के एक चिंताजनक नए स्वरूप के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. हालांकि, एक शीर्ष विशेषज्ञ का कहना है कि इसका कोविड-19 टीकों पर पड़ने वाले प्रभाव का कई सप्ताह तक पता नहीं चल सकेगा.
चीन ने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए फरवरी में शीतकालीन खेलों से पहले शुक्रवार को 2021 बीजिंग मैराथन रद्द कर दी. राज्य संचालित न्यूज एजेंसी 'शिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों और नागरिकों को सुरक्षित रखने और संभावित कोविड-19 के जोखिम पर नियंत्रण के लिये बीजिंग मैराथन लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गयी है.