3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना मामलों (Corona Cases in India) में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 10,967 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,88,797 तक पहुंच गई है. दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.

देश में रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में फिलहाल कुल मामलों के 0.31 फीसद सक्रिय मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद देश में सबसे कम हैं. 

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.86 फीसद  है. यह पिछले 54 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 13 दिनों से 1 फीसद से नीचे है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 27, 2021 15:17 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,260 हुई
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,260 हो गई. इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है. (भाषा) 
Nov 27, 2021 14:28 (IST)
कोविड के नए ‘स्ट्रेन’ की वजह से डब्ल्यूटीओ की बैठक अनिश्चितकाल के लिए टली
कोरोना वायरस की वजह से विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की 30 नवंबर से जिनेवा में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का एक नया 'वैरिएंट' सामने आया है. यह अधिक तेजी से फैलता है. इसी के मद्देनजर बैठक को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया गया है. (भाषा) 
Nov 27, 2021 13:58 (IST)
अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान-निकोबार द्वीप में कोविड-19 का एक नया मामला मिलने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,678 हो गई. प्रदेश में अब तीन मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि संक्रमित होने के बाद 7,546 लोग ठीक हो चुके हैं. (भाषा) 
Nov 27, 2021 13:34 (IST)
देश में रिकवरी रेट 98.34 फीसद तक पहुंची
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. 

Nov 27, 2021 12:52 (IST)
देश में सक्रिय मामले घटकर 1.07 लाख हुए
दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.
Nov 27, 2021 10:48 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 10,967 लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान  10,967 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,88,797 तक पहुंच गई है.
Advertisement
Nov 27, 2021 10:08 (IST)
देश में कोरोना के 8,318 मामले आए सामने
देश में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं. 
Nov 27, 2021 08:55 (IST)
असम में कोरोना के 175 नए मामले आए सामने
असम में पिछले 24 घंटे के दौरान 175 नए मामले दर्ज किए. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 219 लोग संक्रमण से ठीक हुए, कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 6,07,435 हो गई है. (एएनआई)

Advertisement
Nov 27, 2021 07:42 (IST)
बेंगलुरु में 45 स्‍टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए
बेंगलुरु के एक स्कूल और एक कॉलेज के कम से कम 45 छात्रों और एक स्टाफ सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. 
Nov 27, 2021 05:37 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही. वहीं, इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
Advertisement
Nov 27, 2021 05:37 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,228 हो गए. एक दिन पहले संक्रमण के 116 अधिक मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Nov 27, 2021 05:36 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले, 6 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,963 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,193 पर पहुंच गई.
Advertisement
Nov 27, 2021 05:36 (IST)
भारत ने 22 नवंबर तक 95 देशों को कोविड टीके की 7.07 करोड़ खुराकें भेजी हैं : जितेन्द्र सिंह
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने 22 नवंबर तक 95 देशों को कोविड-19 की करीब 7.07 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है और इनमें से सरकार ने 47 देशों को 1.27 करोड़ खुराकें दी हैं. उन्होंने बताया कि बाकी की 5.8 करोड़ खुराकों की आपूर्ति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने व्यावसायिक और कोवैक्स वादों के तहत की हैं.
Nov 27, 2021 05:35 (IST)
कोविड-19 में बढ़ोतरी से निपटने के लिए यूरोप में गतिविधियां तेज; ब्रिटेन ने ‘चेतावनी’ जारी की
कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए चेक गणराज्य ने आपातकाल की घोषणा की है, पुर्तगाल ने फिर से कड़ा जुर्माना लगाने का निर्णय किया है और ऑस्ट्रिया ने लॉकडाउन लगा दिया है. ये एहतियात मुख्यत: डेल्टा स्वरूप के कारण किया गया है.
Nov 27, 2021 05:34 (IST)
ब्रिटेन मे कोविड के नये स्वरूप की चल रही है जांच, छह अफ्रीकी देश यात्रा प्रतिबंध की सूची में
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश में कोविड-19 के एक नए और "सबसे महत्वपूर्ण" स्वरूप की आधिकारिक तौर पर जांच की जा रही है . सरकार ने शुक्रवार को छह दक्षिणी अफ्रीकी देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध की 'लाल सूची' में डाल दिया है.
Nov 27, 2021 05:33 (IST)
अफ्रीका में सामने आये कोरोना वायरस के नये स्वरूप को लेकर दुनियाभर में आशंकाएं
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने के बाद शुक्रवार को दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में इसे लेकर सुगबुगाहट रही, बाजारों में गिरावट देखी गई और वैज्ञानिकों ने सटीक खतरों का अंदाजा लगाने के लिए आपातकालीन बैठकें कीं.
Nov 27, 2021 05:33 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले, एक और मरीज की मौत
लद्दाख में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,435 हो गए तथा मृतकों की संख्या 213 पर पहुंच गई.
Nov 27, 2021 05:32 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,258 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 54,944 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से अभी तक 280 लोगों की मौत हुई है.
Nov 27, 2021 05:32 (IST)
डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के चिंतापूर्ण नये स्वरूप पर विशेष बैठक आयोजित की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सलाहकार शुक्रवार को एक विशेष सत्र आयोजित कर रहे हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के एक चिंताजनक नए स्वरूप के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. हालांकि, एक शीर्ष विशेषज्ञ का कहना है कि इसका कोविड-19 टीकों पर पड़ने वाले प्रभाव का कई सप्ताह तक पता नहीं चल सकेगा.
Nov 27, 2021 05:31 (IST)
कोविड-19 : चीन ने लगातार दूसरी बार बीजिंग मैराथन रद्द की
चीन ने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए फरवरी में शीतकालीन खेलों से पहले शुक्रवार को 2021 बीजिंग मैराथन रद्द कर दी. राज्य संचालित न्यूज एजेंसी 'शिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों और नागरिकों को सुरक्षित रखने और संभावित कोविड-19 के जोखिम पर नियंत्रण के लिये बीजिंग मैराथन लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गयी है.
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें