3 years ago
नई दिल्ली:

देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,04098 नए मामले सामने आए हैं. टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है. टीकाकरण महाअभियान शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन में भी तेजी देखने को मिली है. देश में अब तक 32.17 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 64.25 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है. भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5,86,403 हो गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.94% हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 57,944 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं. लगातार 45वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. देश में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 96.75% हो गई है. वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.91% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.82% है. राहत की बात है कि यह लगातार 20 दिनों से 5% से कम पर बनी हुई है. परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि देखने को मिली है, अभी तक कुल 40.42 करोड़ परीक्षण किए गए हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jun 27, 2021 23:59 (IST)
ओडि‍शा में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप का मरीज घर में पृथक-वास में हुआ ठीक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के नये डेल्टा प्लस को लेकर उत्पन्न चिंताओं के बीच ओडि‍शा में इसके पहले मरीज ने रविवार को कहा कि उसे इस वायरस को पराजित करने में तीन हफ्ते से थोड़ा अधिक वक्त लगा.
Jun 27, 2021 22:25 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह पहली बार हो रहा है, जब तेलंगाना में संक्रमण के दैनिक मामले कम होकर एक हजार के नीचे चले गये हैं. तेलंगाना में रविवार को संक्रमण के 748 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,20,613 हो गयी है. एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
Jun 27, 2021 21:08 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से तृतीय स्तर की पाबंदियां
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे में नगर निगम द्वारा तृतीय श्रेणी के तहत नयी पाबंदियां लगाये जाने के बाद 28 जून से शहर में मॉल और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. पुणे नगर निकाय द्वारा शनिवार को किये गये जारी आदेश के अनुसार जरूरी वस्तुओं की दुकानें रोजाना अपराह्न चार बजे तक खुलेंगी, जबकि गैर जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न चार बजे तक खुलेंगी.
Jun 27, 2021 20:37 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आए, आठ और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,14,731 हो गई जबकि आठ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,304 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Jun 27, 2021 20:29 (IST)
केरल में कोविड-19 के 10,905 नये मामले, 62 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 28,88,894 हो गयी जबकि 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,879 पहुंच गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी.
Jun 27, 2021 20:04 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,974 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,974 नए मामले सामने आए जो कि शनिवार की तुलना में 162 ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 143 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,10,866 टेस्ट कि गए.
Advertisement
Jun 27, 2021 20:02 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 98 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 98 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,259 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,110 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम, बोकारो और खूंटी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई.
Jun 27, 2021 19:59 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले, और चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है. चिकित्सा विभाग के रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं.
Advertisement
Jun 27, 2021 17:16 (IST)
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले, एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के केवल 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,33,934 हो गई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही. कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,965 पहुंच गया है.
Jun 27, 2021 14:57 (IST)
(#COVID19) वैक्सीन नहीं लगवाना बहुत खतरनाक हो सकता है. आप न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार और पूरे गांव को भी खतरे में डाल रहे हैं. कृपया डर से छुटकारा पाएं. कभी-कभी लोगों को बुखार हो सकता है लेकिन यह बहुत हल्का होता है और केवल कुछ घंटों तक ही रहता है: मन की बात के दौरान पीएम मोदी
Advertisement
Jun 27, 2021 14:50 (IST)
#COVID-19 पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दुलारिया गांव के लोगों से उनकी कोविड वैक्सीन को लेकर शंकाओं पर बात की और उन्हें वैक्सीन लेने की सलाह दी.
Jun 27, 2021 14:03 (IST)
Covid-19 News: मिजोरम में कोविड-19 के 233 नए मामले, दो मरीजों की मौत

मिजोरम में 62 बच्चों समेत 233 और लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,324 हो गयी जबकि दो और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 91 पर पहुंच गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 127 नए मामले आए और इसके बाद कोलासिब में 41 तथा लुंगलेई में 15 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि केवल पांच मरीजों ने यात्रा की थी जबकि 228 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 के 4,370 मरीज उपचाराधीन है जबकि 14,863 लोग अब तक इस संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें से 309 लोग शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.91 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4.76 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि भी तक 4.9 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 27, 2021 13:33 (IST)
Corona Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 287 नए मामले, दो मरीजों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 287 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 34,767 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 167 हो गयी है. पिछले दो दिनों में एक महिला समेत दो और लोगों की मौत हो गयी. संक्रमण के सबसे अधिक 66 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से आए. इसके बाद लोहित में 34, वेस्ट कामेंग में 30, चांगलांग में 29, ईस्ट सिआंग में 28 और लोअर सुबनसिरी में 18 मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,546 मरीज उपचाराधीन हैं. शनिवार को 262 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से पूर्वोत्तर राज्य में इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,054 हो गयी. इस बीच टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 5,57,466 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवा लिया है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 27, 2021 12:51 (IST)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बीते कई दिनों से कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 50,040 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 48,698 था. वहीं, बीते 24 घंटे में 1,258 मरीजों की मौत हुई है जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 1,183 था.
Jun 27, 2021 12:21 (IST)

दिल्ली सरकार ने कोरोना से संबंधित पाबंदियों में ढील देते हुए शादी के फंक्शन में 50 लोगों को इजाजत दे दी है. इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम और योग संस्थान खुल सकेंगे. वहीं, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल और होटल में भी शादी की इजाजत दी गई लेकिन 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं होने चाहिए. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किए हैं.
Jun 27, 2021 11:50 (IST)

केंद्र (Central Govt) ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि साल के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी को टीका (Covid-19 Vaccination) लगाने के लिए कम से कम पांच निर्माताओं से लगभग 188 करोड़ वैक्सीन खुराक मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार के अनुसार अभी तक भारत की लगभग 5.6 प्रतिशत वयस्क आबादी को ही कोरोना टीके की दो खुराकें मिली हैं.
Jun 27, 2021 11:01 (IST)
कोरोना अपडेट्सः द.अफ्रीकी प्रांत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के पीछे डेल्टा स्वरूप हो सकता है जिम्मेदार

कोविड-19 का डेल्टा स्वरूप दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक हब गाउतेंग प्रांत में संक्रमण के रोज बढ़ रहे मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकता है. एक प्रमुख महामारी विशेषज्ञ ने यह बात कही है. वायरस का डेल्टा स्वरूप भारत सहित कम से कम 85 देशों में पाया गया है. विट्स विश्वविद्यालय में टीके एवं संक्रामक रोग विश्लेषणात्मक अनुसंधान ईकाई के निदेशक शबीर माधी ने समाचार चैनल 'ईएनसीए' से कहा कि राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) अगले हफ्ते आधिकारिक आंकड़ें जारी करेगा लेकिन ऐसी आशंका है कि डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण बढ़ा है जो बीटा स्वरूप के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक संक्रामक है. बीटा स्वरूप सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 27, 2021 10:37 (IST)
Corona Update: ठाणे में संक्रमण के 432 नए मामले, 18 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 432 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 5,30,720 हो गए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये सभी मामले शनिवार को सामने आए. इस दौरान वायरस के कारण 18 और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,629 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,033 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,537 हो गई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 27, 2021 10:24 (IST)
कोरोना अपडेट्स: थाईलैंड में बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में प्रतिबंध लागू

थाईलैंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में रविवार को प्रतिबंध लागू किए गए. बैंकॉक में रेस्तरां में बैठकर भोजन करने और 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में निर्माण स्थल बंद कर दिए गए हैं और श्रमिकों के क्वार्टर (आवास स्थल) सील कर दिए गए हैं. ये प्रतिबंध 30 दिन लागू रहेंगे. थाईलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,995 मामलों की पुष्टि हुई और 42 लोगों की मौत हुई. संक्रमितों की संख्या हाल में दोगुनी हो गई है और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कारखानों में कार्यरत और निर्माण कार्य में लगे प्रवासी श्रमिकों के सहयोग न करने के कारण ये मामले बढ़े हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 27, 2021 09:50 (IST)
कोरोना अपडेट्स: 64.25 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हुआ. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Jun 27, 2021 09:49 (IST)
Covid India Live Update: एक दिन में 1258 की मौत 

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 1,258 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,95,751 हो गई है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Jun 27, 2021 09:49 (IST)
Coronavirus Update: 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना के 50,040 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,33,183 हुई. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Jun 27, 2021 05:54 (IST)
कोविड-19: हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आए
हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 मौतें हुईं, जबकि संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,68,263 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.राज्य में अब तक संक्रमण से 9,368 लोगों की मौत हो चुकी है.  बुलेटिन के मुताबिक, गुड़गांव, हिसार, पानीपत और भिवानी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इस बीच, पलवल में सबसे अधिक 20 मामले सामने आए, उसके बाद पंचकूला में 17 मामले आए. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,804 है. अब तक कुल 7,57,091 मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि कुल संक्रमण दर 7.76 प्रतिशत है.
Jun 27, 2021 05:52 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,812 नये मामले, 179 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,812 नये मामले सामने आये और 179 लोगों की संक्रमण से जान चली गयी जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,26,847 हो गयी तथा मृतक संख्या 1,20,881 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से मौत के 179 नये मामलों में 106 मामले पिछले 48 घंटे के हैं तथा 73 मामले पिछले सप्ताह सामने आए. एक दिन में 8,752 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दिये जाने के बाद राज्य में अब तक 57,81,551 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.इस समय राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 95.93 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर दो प्रतिशत है.
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau