4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले एक बार फिर 15,000 के ऊपर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में करीब 16,500 नए केस सामने आए हैं.  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस के चलते 113 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक करीब 1.57 लाख लोगों की जान जा चुकी है.  

आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 16,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 16,488, शुक्रवार को 16,577 नए COVID-19 केस और गुरुवार को 24 घंटे में 16,738 नए मामले दर्ज किए गए. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1.07 करोड़ मरीज वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत पर आ गया है. रोजाना आधार पर, नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1.59 लाख हो गई. एक्टिव मरीज 1.44 प्रतिशत हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Feb 27, 2021 15:10 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आये
पुडुचेरी में शनिवार की पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20 नए मामले आए है जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,717 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इस अवधि में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से इस महामारी से अब तक यहां 668 लोगों मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी उम्र 87 साल थी और वह मधुमेह सहित अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त था. (भाषा)
Feb 27, 2021 15:05 (IST)
कैबिनेट सचिव आठ राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच कैबिनेट सचिव आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के साथ शनिवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया. तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,333 मामले आए. केरल में 3671 मामले और पंजाब में 622 मामले आए. मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 16,488 नए मामले आए जिनमें से 85.75 प्रतिशत मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए. (भाषा)
Feb 27, 2021 14:42 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में एक हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में गत एक हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया और राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र तीन रह गई है. राज्य निगरानी अधिकार डॉ.लोबसांग जाम्पा ने शनिवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 16,836 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन गत आठ दिन में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है. उन्होंने बताया कि अब तक 16,777 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 56 लोगों की इस महामारी में जान गई है.  जाम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.64 प्रतिशत है. (भाषा)

Feb 27, 2021 12:58 (IST)
गुजरात के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ा
गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का निर्यण किया है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात के कर्फ्यू की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही थी.  शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हाल में बढ़ने के बाद सरकार ने चार नगर निगमों में रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है. (भाषा) 

Feb 27, 2021 12:10 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, एक की मौत
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2.98 लाख के पार चले गए जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,633 पहुंच गई है. एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि 26 फरवरी की शाम आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद निगम में सबसे ज्यादा 30 मामले आए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 2,98,631 पहुंच गए हैं. उसमें बताया गया है कि 148 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद 2,95,059 पहुंच गई है. राज्य में 1939 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. (भाषा)
Feb 27, 2021 11:31 (IST)
देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा)
Advertisement
Feb 27, 2021 11:29 (IST)
लगातार तीसरे दिन 16,000 के ऊपर नए मामले
आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 16,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 16,488, शुक्रवार को 16,577 नए COVID-19 केस और गुरुवार को 24 घंटे में 16,738 नए मामले दर्ज किए गए. 
Feb 27, 2021 10:40 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4,422 हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 88 वर्षीय एक महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि दो मामले आईजोल जिले के हैं जबकि एक मरीज़ ममित जिले का है. राज्य में फिलहाल 26 मरीज संक्रमण का इलाज कर रहे हैं जबकि 4386 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 10 मरीजों की मौत हुई है.  (भाषा) 
Advertisement
Feb 27, 2021 09:47 (IST)
DGCA ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों की निलंबन अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई
विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित रखने की अवधि 31 मार्च तक के लिये बढ़ा दी. कोविड-19 महामारी के कारण अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक परिपत्र में कहा, ''सक्षम प्राधिकरण ने 26 जून, 2020 के परिपत्र की वैधता बढ़ा दी है.'' इसके तहत भारत से आौर भारत के लिये अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेगी. (भाषा) 
Feb 27, 2021 09:41 (IST)
महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है. गायकवाड ने कहा कि कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से जरूरत पड़ने पर एक मार्च से कुछ समय के लिये स्कूलों को बंद करने को कहा गया है. (भाषा)
Advertisement
Feb 27, 2021 09:39 (IST)
हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 की जांच जारी रहेगी: असम
असम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच स्थगित करने के पूर्व के आदेश पर उसने रोक लगा दी है और इन जगहों पर जांच जारी रहेगी. संक्रमण के मामलों में गिरावट के कारण इस महीने की शुरुआत में सरकार ने हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच को बंद करने का फैसला किया था. 

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) समीर सिन्हा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि मार्च से हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर जांच रोकने के पूर्व के निर्देश को स्थगित किया गया है. देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद यह नया निर्देश आया है. मौजूदा निर्देश के तहत राज्य में सभी छह हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच जारी रहेगी. (भाषा) 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B