भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले एक बार फिर 15,000 के ऊपर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में करीब 16,500 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस के चलते 113 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक करीब 1.57 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 16,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 16,488, शुक्रवार को 16,577 नए COVID-19 केस और गुरुवार को 24 घंटे में 16,738 नए मामले दर्ज किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1.07 करोड़ मरीज वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत पर आ गया है. रोजाना आधार पर, नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1.59 लाख हो गई. एक्टिव मरीज 1.44 प्रतिशत हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा)
आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 16,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 16,488, शुक्रवार को 16,577 नए COVID-19 केस और गुरुवार को 24 घंटे में 16,738 नए मामले दर्ज किए गए.
मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4,422 हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 88 वर्षीय एक महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि दो मामले आईजोल जिले के हैं जबकि एक मरीज़ ममित जिले का है. राज्य में फिलहाल 26 मरीज संक्रमण का इलाज कर रहे हैं जबकि 4386 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 10 मरीजों की मौत हुई है. (भाषा)