4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को फिर थोड़ी बढ़त देखी गई. मंगलवार को 2 लाख के नीचे आए मामले आज फिर दो लाख के ऊपर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 4,157 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अब भी चिंताजनक बनी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,71,57,795 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 3,11,388 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में  2,95,955 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में काफी कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 91,191 की कमी आई है. देश में अब 24,95,591 एक्टिव मरीज रह गए हैं.
 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

May 26, 2021 23:35 (IST)
उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2991 मामले, 53 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को 2991 नए कोविड मरीज मिले जबकि 53 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321337 हो चुकी है.
May 26, 2021 23:35 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 1247 नए मामले, 20 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1247 नये मामले आए हैं तथा 20 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4891 हो गयी है. संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,058 हो गयी है.
May 26, 2021 23:35 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2829 नए मामले, 56 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 के 2829 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 9,59,544 हो गई. राज्य में बुधवार को 997 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4100 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूर्ण किया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हुई है.
May 26, 2021 20:05 (IST)
बिहार में कोरोना के 2603 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2603 नए मामले आए सामने जिसके बाद राज्य में एक्टवि मरीजों की संख्या 30992 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

May 26, 2021 20:00 (IST)
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1362 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1362 नए मामले सामने आए जबकि 34 मरीजों की मौत हासे गई. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.60% है जबकि रिकवरी रेट 94% हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 29589 टेस्ट किए गए.
May 26, 2021 19:57 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,285 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,105 लोग ठीक हुए और बुधवार को इस महामारी के 18,285 नये मामले सामने आये. एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 99 और लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
May 26, 2021 19:54 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,762 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,762 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5.63 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,189 पर पहुंच गई है.
May 26, 2021 19:53 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नये मामले दर्ज किये गये जबकि 35,525 और लोग स्वस्थ हुए. सरकार ने बताया कि राज्य में अभी 2,48,526 लोगों का इलाज चल रहा है. उसने कहा कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 23,94,363 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 21,67,596 हो गई है.
Advertisement
May 26, 2021 16:38 (IST)
कोविड-19 संक्रमण दर गिरकर 9.42 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोविड-19 के रोज आने वाले मामले कम हो गए हैं और अब संक्रमण दर 9.42 प्रतिशत है जबकि एक दिन में इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या लगातार 13वें दिन संक्रमित पाए जाने वाले नए मरीजों से अधिक है.
May 26, 2021 16:23 (IST)
Coronavirus Updates: UP में ग्रामीणों को दिया गया अलग-अलग टीका, दहशत में लोग
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. सिद्धार्थनगर ज़िले के 20 लोगों को पहली डोज कोविशील्ड जबकि दूसरी डोज को-वैक्सीन की लगा दी गई. वैक्सीन के इस कॉकटेल से लोगों में दहशत का माहौल है. सीएमओ ने माना कि गलती हुई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
May 26, 2021 15:56 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1491 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी रही. यह 27 मार्च के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1491 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 130 मरीजों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा भी 15 अप्रैल के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है. मृत्यु दर घटकर 1.67 फीसदी पर आ गई है. (एनडीटीवी संवाददाता) 

May 26, 2021 15:35 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 1321 नए मामले, 27 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,321 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गयी जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
Advertisement
May 26, 2021 15:12 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: स्पुतनिक वी के उत्पादक दिल्ली को टीकों की आपूर्ति के लिए राजी: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माता दिल्ली को रूसी कोविड निरोधी टीके स्पुतनिक वी की आपूर्ति करने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है. (भाषा)
May 26, 2021 14:38 (IST)
Coronavirus Updates: 18+ का कोई भी व्यक्ति गाड़ी में बैठे-बैठे लगवाए टीका
दिल्ली में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हो गया है. ड्राइव-थ्रू का मतलब यह है कि आप कार या बाइक में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा सकते हैं. आकाश हेल्थकेयर ने अपना ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है. यहां पर आने से पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 26, 2021 13:24 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 से निपटने के लिए एक साथ आएं : दलाई लामा
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि कोविड-19 सहित अन्य वैश्विक खतरों से निपटने के लिए लोगों को एकसाथ आना चाहिए. लामा ने बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध धर्म के लोगों से एक संदेश में कहा कि एक-दूसरे के प्रति सम्माने की भावना और उनके कल्याण को लेकर चिंतित होने से, व्यक्ति खुद को केन्द्र में रखने की अपनी आदत को कम कर सकता है, जो कि कई समस्याओं का स्रोत है. (भाषा) 
May 26, 2021 12:28 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: BJP का ध्यान कोविड-19 से निपटने के बजाय UP चुनावों पर: शिवसेना
शिवसेना ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में '' कोई खास प्रदर्शन नहीं किया' है और इसलिए उसका पूरा ध्यान कोविड-19 से निपटने के बजाय इस पर है कि कैसे वह अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपनी छवि सुधारे और चुनाव जीते. 

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहने के बाद भाजपा नेतृत्व ने अपना ध्यान उत्तर प्रदेश की ओर लगा दिया है. (भाषा)
May 26, 2021 11:25 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: 7 दिनों में आए कोरोना के मामले
भारत में पिछले सात दिनों में आए संक्रमण के नए मामलों पर एक नजर...

25 मई : 1,96,427

24 मई : 2,22,315

23 मई : 2,40,842

22 मई :2,57,299

21 मई : 2,59,551

20 मई : 2,76,110

19 मई : 2,67,334

(एनडीटीवी संवाददाता)
May 26, 2021 10:36 (IST)
COVID-19 India: पिछले 7 दिनों में भारत में कोरोना से मौतें
पिछले सात दिनों में देश में कोरोना से हुई मौतें इस प्रकार हैं---

25 मई: 3511

24 मई : 4454

23 मई : 3741

22 मई : 4194

21 मई : 4209

20 मई : 3874

19 मई : 4529 

(एनडीटीवी संवाददाता)
May 26, 2021 10:22 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 2,95,955 मरीज ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में  2,95,955 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में काफी कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 91,191 की कमी आई है. देश में अब 24,95,591
 एक्टिव मरीज रह गए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

May 26, 2021 09:59 (IST)
Coronavirus Live Updates: आज फिर 2 लाख से ऊपर मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 4,157 मरीजों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,71,57,795 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 3,11,388 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 26, 2021 09:36 (IST)
COVID-19 Updates: कोरोना की दूसरी लहर में 577 बच्चे अनाथ: स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गत एक अप्रैल से 577 बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अपने माता-पिता के निधन के कारण अनाथ हो गए. उन्होंने इस बात पर जोर भी दिया कि सरकार कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे के संरक्षण एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. (भाषा)

May 26, 2021 08:02 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: बिहार में कोरोना से 104 की मौत, 3306 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी. स्वास्थ्य विभागद्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. (भाषा)

May 26, 2021 07:58 (IST)
India COVID-19 Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 से 601 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,136 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य गुजरात में 9,676 लोग ठीक हो गए जो कि संक्रमण के नए मामलों का तीन गुना है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महामारी से 601 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 90,349 पर पहुंच गई. (भाषा) 
May 26, 2021 07:55 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना के 1568 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 156 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर में मामूली गिरावट देखी गई और अब यह 2.14 रह गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले दो हजार से कम देखे गए. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 23,656 मरीजों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
May 26, 2021 07:52 (IST)
कोरोना अपडेट: UP में कोविड-19 से 163 और लोगों की मौत, 3957 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई तथा 3957 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई जबकि इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19519 हो गई है.  (भाषा)

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News
Topics mentioned in this article