भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,361 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262 हो गई. वहीं, 35 दिन बाद नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 416 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,20,967 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,189 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,977 बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 45,74,44,011 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,54,444 नमूनों की जांच रविवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 3.41 प्रतिशत है. नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.31 प्रतिशत है. अभी तक कुल 3,05,79,106 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आए जिसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,56,392 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2,017 लोग ठीक हुए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 11,586 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,83,116 हो गई है और संक्रमण से 135 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 16,170 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण दर सुधरकर 10.59 प्रतिशत हो गई है. रविवार को संक्रमण दर 12.3 प्रतिशत थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर के पांच, अलवर के चार नये मामले शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में पिछले एक महीने में कोविड-19 महामारी की स्थिति में 'काफी' सुधार आया है और सोमवार को इसके 1,637 नए मामले सामने आए, जो अब से ठीक एक महीने पहले के 3,554 मामलों की तुलना में बहुत कम हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मरीज अब केवल 537 बचे हैं, जो कि इस साल के सबसे कम हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट- 98.21%, एक्टिव मरीज़- 0.03%, डेथ रेट- 1.74% और पॉजिटिविटी रेट- 0.07% है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,167 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 13,516 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,913 हो गई है जबकि इस दौरान 166 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2,738 मरीजों का उपचार चल रहा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,331 हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में 5,950 नमूनों की जांच के बाद पुडुचेरी में 82, कराइकल में आठ, यानम में दो और माहे में संक्रमण के 12 मामले सामने आए. वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अभी 922 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 170 अस्पताल में हैं और बाकी 752 घर में पृथक-वास में हैं.