3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,361 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262 हो गई. वहीं, 35 दिन बाद नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 416 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,20,967 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,189 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,977 बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 45,74,44,011 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,54,444 नमूनों की जांच रविवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 3.41 प्रतिशत है. नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.31 प्रतिशत है. अभी तक कुल 3,05,79,106 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.


Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 26, 2021 22:10 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई.
Jul 26, 2021 20:52 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आए जिसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,56,392 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2,017 लोग ठीक हुए.
Jul 26, 2021 20:07 (IST)
केरल में कोविड-19 के 11,586 नए मामले, 135 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 11,586 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,83,116 हो गई है और संक्रमण से 135 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 16,170 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण दर सुधरकर 10.59 प्रतिशत हो गई है. रविवार को संक्रमण दर 12.3 प्रतिशत थी.
Jul 26, 2021 20:02 (IST)
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर के पांच, अलवर के चार नये मामले शामिल हैं.
Jul 26, 2021 19:58 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,637 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में पिछले एक महीने में कोविड-19 महामारी की स्थिति में 'काफी' सुधार आया है और सोमवार को इसके 1,637 नए मामले सामने आए, जो अब से ठीक एक महीने पहले के 3,554 मामलों की तुलना में बहुत कम हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jul 26, 2021 19:19 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले, एक्टिव केस अब केवल 537
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मरीज अब केवल 537 बचे हैं, जो कि इस साल के सबसे कम  हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट- 98.21%, एक्टिव मरीज़- 0.03%, डेथ रेट- 1.74% और पॉजिटिविटी रेट- 0.07% है. 
Advertisement
Jul 26, 2021 16:18 (IST)
Covid-19 Vaccination: देश में अभी तक दी गई टीकों की कुल 43.51 करोड़ खुराक

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 43.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 416 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 123, ओडिशा के 67 और केरल के 66 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,20,967 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,31,552 , कर्नाटक के 36,374 , तमिलनाडु के 33,911, दिल्ली के 25,043 , उत्तर प्रदेश के 22,750 और पश्चिम बंगाल के 18,073 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 26, 2021 15:13 (IST)
कोविड-19 दवाओं की जमाखोरी : न्यायालय का गंभीर फाउंडेशन के खिलाफ कार्यवाहियों पर रोक लगाने से इंकार

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को भाजपा सांसद गौतम गंभीर की फाउंडेशन के खिलाफ कोविड-19 दवाओं की अवैध खरीद और वितरण से जुड़े एक मामले में कार्यवाहियों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने कहा कि लोग दवाओं के लिए चक्कर लगा रहे थे और इस स्थिति में अचानक एक ट्रस्ट कहता है कि हम आपको दवाएं देंगे. पीठ ने याचिका पर विचार करने से इंकार करते हुए कहा, ''यह सही नहीं है. हम कुछ नहीं कहना चाहते हैं लेकिन हम भी चीजों पर नजर रखते हैं.'' न्यायालय ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय से संपर्क करके उचित राहत का आग्रह करे. फाउंडेशन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश वासदेव ने औषधि और प्रसाधन कानून के तहत इस मामले में कार्यवाही पर रोक लगाने का आग्रह किया.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 26, 2021 11:34 (IST)
Covid-19 News: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,529 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 129 है. इस दौरान तीन और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,385 हो गई.
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 15 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इनमें से दक्षिण अंडमान जिले में 14 और उत्तर एवं मध्य अंडमान में एक व्यक्ति उपचाराधीन हैं. निकोबार जिले में संक्रमण का कोई उपचाराधीन मामला नहीं है. अभी तक प्रशासन ने 4,33,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.74 प्रतिशत है.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2,77,071 लोगों को कोविड-18 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,87,609 लोगों को पहली और 89,462 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. केन्द्र शासित प्रदेश की आबादी करीब चार लाख है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 26, 2021 10:39 (IST)
Corona Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 348 नए मामले, आठ और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 348 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,42,935 हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि आठ और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,977 हो गई. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है. भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी में रविवार को पहली बार संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,29,251 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,114 है.


(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 26, 2021 09:33 (IST)
Covid-19 News: दिल्ली मेट्रो का पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू

कोविड-19 संबंधी स्थिति में सुधार के मद्देनजर सोमवार से दिल्ली मेट्रो ने पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया, लेकिन यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी जारी हैं. यानी अब सभी सीटों पर लोग बैठकर यात्रा कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त द्वार भी खोल दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही को सुलभ बनाया जा सके. डीएमआरसी ने पहले ही 260 द्वार यात्रियों के लिए खोल रखे थे, अब इनके अलावा 16 और द्वार यात्रियों के लिए खोले गए हैं. अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं. डीएमआरसी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर अतिरिक्त द्वार खोले गए हैं, उनमें जनकपुरी पश्चिम, करोल बाग, वैशाली, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय और एमजी रोड शामिल हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 26, 2021 08:53 (IST)
Corona Update: बंगाल में कोविड-19 के 806 नए मामले, नौ और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 806 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,23,639 हो गई है, वहीं संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 18,073 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 892 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे राज्य में महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 14,93,770 हो गई है. राज्य में महामारी से स्वस्थ होने की दर 98.04 प्रतिशत है. पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 11,796 उपचाराधीन मरीज हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 26, 2021 06:35 (IST)
गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू दो अगस्त तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू दो अगस्त तक बढ़ा दिया.
राज्य में सबसे पहले नौ मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ''राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को दो अगस्त 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा.''एक अधिकारी ने बताया कि गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,491 हा गई, जबकि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 3,132 हो गई है.
Jul 26, 2021 06:10 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले, पांच लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,167 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 13,516 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,913 हो गई है जबकि इस दौरान 166 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2,738 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Jul 26, 2021 05:26 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 104 नए मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,331 हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में 5,950 नमूनों की जांच के बाद पुडुचेरी में 82, कराइकल में आठ, यानम में दो और माहे में संक्रमण के 12 मामले सामने आए. वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अभी 922 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 170 अस्पताल में हैं और बाकी 752 घर में पृथक-वास में हैं.
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?