3 years ago
नई दिल्ली:
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51,667 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित 1,329 लोगों ने जान गंवाई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,12,868 हो गई है. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालें की संख्या 64,527 है. संक्रमण से ठीक होने की दर में भी सुधार दर्ज किया गया है, अब यह 96.66% हो गई है. कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है. पिछले 24 घंटे में 60,73,912 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस संख्या के साथ ही देश में अब कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 30,79,48,744 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
Jun 25, 2021 23:04 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 नए मामले आए, 22 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,89,611 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,89,611 हो गई है.
Jun 25, 2021 19:34 (IST)
देश के 11 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 केस, सरकार ने कहा-प्रसार 'स्थानीय स्तर' पर ही
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनावायरस के डेल्टा प्लेस वेरिएंट (Delta plus variant) के अब तक 48 केस मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (20) में रिकॉर्ड हुए हैं. तमिलनाडु में 9 और मध्यप्रदेश में इस वेरिएंट के 7 केस मिले हैं जबकि केरल में यह संख्या तीन है. पंजाब और गुजरात में डेल्टा वेरिएंट के दो-दो केस हैं. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू में इस वेरिएंट का एक-एक केस है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनावायरस के डेल्टा प्लेस वेरिएंट (Delta plus variant) के अब तक 48 केस मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (20) में रिकॉर्ड हुए हैं. तमिलनाडु में 9 और मध्यप्रदेश में इस वेरिएंट के 7 केस मिले हैं जबकि केरल में यह संख्या तीन है. पंजाब और गुजरात में डेल्टा वेरिएंट के दो-दो केस हैं. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू में इस वेरिएंट का एक-एक केस है.
Jun 25, 2021 19:33 (IST)
डेल्टा प्लस: महाराष्ट्र में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए नये दिशानिर्देश
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नये दिशानिर्देश जारी किये. राज्य सरकार ने कहा है कि रैपिड एंटीजन या अन्य जांच के बजाय आरटी-पीसीआर जांच के आधार पर पाबंदियों को घटाया-बढ़ाया जाएगा तथा डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंता का विषय बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नये दिशानिर्देश जारी किये. राज्य सरकार ने कहा है कि रैपिड एंटीजन या अन्य जांच के बजाय आरटी-पीसीआर जांच के आधार पर पाबंदियों को घटाया-बढ़ाया जाएगा तथा डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंता का विषय बताया.
Jun 25, 2021 19:32 (IST)
कोविड-19: आंध्र प्रदेश में दो महीने में सबसे कम संक्रमण दर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में दो महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सबसे कम संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गयी, क्योंकि शुक्रवार को 91,849 जांच के बाद संक्रमण के 4,458 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 2.15 करोड़ जांच हुई है, जिसमें कोविड-19 के कुल 18,71,475 मामले सामने आए, जिसकी समग्र संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में दो महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सबसे कम संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गयी, क्योंकि शुक्रवार को 91,849 जांच के बाद संक्रमण के 4,458 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 2.15 करोड़ जांच हुई है, जिसमें कोविड-19 के कुल 18,71,475 मामले सामने आए, जिसकी समग्र संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत है.
Jun 25, 2021 19:30 (IST)
दिल्ली में 0.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 115 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है साथ ही संक्रमण दर भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना केस आए. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4 मरीजों की मौत हुई.
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है साथ ही संक्रमण दर भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना केस आए. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4 मरीजों की मौत हुई.
Jun 25, 2021 15:44 (IST)
महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वेरिंयट अपने पांव पसार रहा है. वहां इस संक्रमण से पहली मौत हुई है. इस वेरिएंट से रत्नागिरी में 80 साल के मरीज की मौत हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज थे, जिसमें 80 साल से एक बुजुर्ग की मौत के बाद अब संख्या 20 हो गई है.
Advertisement
Jun 25, 2021 14:49 (IST)
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव (Covid-19 Vaccination Drive) को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसी क्रम में देश की बड़ी एयरलाइनों में शामिल Indigo हवाई यात्रियों के लिए एक ऑफर लेकर आया है. Indigo ने अपने इस ऑफर को 'Vaxi Fare' का नाम दिया है. इस ऑफर के तहत ऐसे यात्रियों को टिकट पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवा लिया है.
Jun 25, 2021 14:18 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ाने की कोई रिपार्ट नहीं: सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित 'ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी' के कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के ऑक्सीजन की मांग को चार गुना बढ़ाने का दावा करने वाली रिपोर्ट देने की खबर को शुक्रवार को खारिज कर दिया. सिसोदिया ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर ऐसी रिपोर्ट को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उप मुख्यमंत्री ने कहा, '' ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है. हमने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित 'ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी' के सदस्यों से बात की है. उन्होंने कहा कि ऐसी किसी रिपोर्ट पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. भाजपा झूठी रिपोर्ट पेश कर रही है, जो उसकी पार्टी मुख्यालय में तैयार की गई है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि ऐसी रिपोर्ट पेश करें, जिस पर 'ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी' के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हों.''
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 25, 2021 13:30 (IST)
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान 55 वर्ष के पास्कल सलढाना और उनका परिवार असाधारण सेवा प्रदान कर रहा है. सलढाना परिवार ने अब तक 200 से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्री में उपलब्ध कराए हैं. सलढाना परिवार से फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल करने वाली शबाना मलिक ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया, 'मेरे पति पिछले साल कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें 12 दिन तक ऑक्सीजन की जरूरत थी, ऐसे में मिस्टर सलढाना हमारी मदद के लिए आए. उन्होंने हमें, इन पूरे दिनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री में दिए. यही नहीं, राशन और दवाओं के मामले में भी उन्होंने हमारी मदद की.'
Jun 25, 2021 12:50 (IST)
Corona Vaccination: राज्यों के पास कोविड रोधी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा 47 लाख से अधिक खुराक उन्हें दिए जाने की प्रक्रिया में हैं. मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भारत सरकार के माध्यम से नि:शुल्क तरीके से तथा राज्यों की प्रत्यक्ष खरीद की श्रेणी में अब तक 30.54 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं. इनमें से बेकार हुई खुराक समेत कुल 29,04,04,264 खुराकों की खपत हुई है. मंत्रालय के अनुसार, ''राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक (1,50,28,186) खुराक हैं जिनमें शेष बची तथा इस्तेमाल नहीं हुईं खुराक हैं. इनके अतिरिक्त 47 लाख खुराक राज्यों को देने की प्रक्रिया में हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें मिल जाएंगी.''
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 25, 2021 12:18 (IST)
Corona Third Wave: बच्चों में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित
कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच यहां भारतीय औषधि एवं होम्योपैथी निदेशालय ने संकट से निपटने में सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. पांच सदस्यीय समिति में सिद्धा विशेषज्ञ शामिल हैं जिनके पास खासतौर से बच्चों के संक्रामक रोगों का इलाज करने का अनुभव है. निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, समिति में सिद्धा केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (एससीआरआई) चेन्नई के प्रभारी निदेशक डॉ. पी साथियाराजेश्वरन, राष्ट्रीय सिद्धा संस्थान (एनआईएस) तंबरम की प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी सुंदरम, यहां गवर्नमेंट सिद्धा मेडिकल कॉलेज, व्याख्याता ग्रेड 2 के डॉ. जे श्रीराम, तमिलनाडु डॉ. एमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय के महामारी विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जोसेफ मारिया अदईकलाम और यहां स्वाभिमान ट्रस्ट के ऑटिस्म विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभन शामिल हैं.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 25, 2021 11:56 (IST)
Covid-19 News: राहुल गंधी ने पूछा, डेल्टा प्लस स्वरूप की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर जांच क्यों नहीं हो रही
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के कई मामले सामने आने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को केंद्र सरकार से सवाल किया कि इसकी रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर जांच क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया, '' डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न- इसकी जांच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही है? टीके इस पर कितने प्रभावशाली हैं और पूरी जानकारी कब मिलेगी?'' कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, ''तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने की क्या योजना है?''
(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 25, 2021 11:15 (IST)
Corona Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,214 हो गई. वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 162 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण से मौत के दोनों मामले लोहित जिले से हैं. कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 68, वेस्ट कामेंग में 29, नामसाई में 22, अपर सुबनसिरी में 20, लोहित तथा लोअर सुबनसिरी में 19-19, पापुमपरे में 16, ईस्ट कामेंग में 14, चांगलांग में 13, ईस्ट सियांग में 12 और लोंगडिंग में 11 नए मामले सामने आए. इनके अलावा पक्के-केसांग, लेपरादा, दिबांग वैली, लोअर दिबांग वैली, त्वांग, वेस्ट सियांग, अंजॉ, कुरुंग कुमे, लोअर सियांग, तिरप, क्रा दादी, कामले, शी-योमी और अपर सियांग जिले में भी नए मामले सामने आए.
(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 25, 2021 10:55 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी, वे भी संक्रमण को हराने में कामयाब रहीं. इनमें एक 22 साल की युवती और दूसरी 2 साल की बच्ची है.
Jun 25, 2021 10:34 (IST)
Corona News: कोविड के कारण बंद चल रहे मथुरा में सभी न्यायालयों में कार्य फिर से शुरू
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते बंद किए गए सभी न्यायालय एवं न्यायिक कार्यालयों में बृहस्पतिवार से कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गए हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिया वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी परिपत्र में साक्ष्य अंकित करने का छोड़कर सभी कार्य पहले की तरह सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया, " इस संबंध में जिला न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र द्वारा पारित आदेश के अनुसार 23 जून से न्यायालयों का समय जून माह तक प्रातः 7.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक, कार्यालयों का समय 6.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक रहेगा. भोजनावकाश 10.30 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा."
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 25, 2021 10:12 (IST)
Covid-19 News: किल्लत के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन ज़रूरत को चार गुणा बढ़ाकर बताया : SC की कमेटी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑक्सीजन को लेकर गठित उप-समिति ने दिल्ली सरकार पर ही सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि 25 अप्रैल से 10 मई तक दूसरी कोविड लहर के चरम के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मात्रा को जरूरत से चार गुणा बढ़ाया. सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है कि दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती तो कोरोना के ज्यादा केसों वाले 12 राज्यों में ऑक्सीजन का संकट पैदा होता. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा दावा की गई वास्तविक ऑक्सीजन खपत 1,140 MT बेड क्षमता के आधार पर बनाए गए फार्मूले के आधार पर तय 289 मीट्रिक टन MT से लगभग चार गुना अधिक थी.
Jun 25, 2021 09:48 (IST)
Corona Maharashtra Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 462 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 462 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,29,800 हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 15 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,596 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.00 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,15,621 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,514 है.
(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 25, 2021 09:04 (IST)
Corona Vaccination: पिछले 24 घंटे में 60 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 60,73,912 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है. इस संख्या के साथ दश में अब तक कुल 30,79,48,744 लोगो वाक्सीनेशन करा चुके हैं.
Jun 25, 2021 08:59 (IST)
महाराष्ट्र कोविड वायरस के म्यूटेशन का केंद्र आखिर क्यों बना हुआ है? आखिर यहीं हर वेरिएंट सबसे पहले क्यों दिखते हैं? कोरोनावायरस का डेल्टा वेरिएंट यहीं मिला, जिसके कारण दूसरी लहर आई. अब 'डेल्टा प्लस' ने हाईअलर्ट पर रखा है. लंबे समय से बीमार और बड़ी संख्या में मरीज़ म्यूटेशन की वजह बनते हैं. विदेशी यात्री, समुद्री कारोबार, मौसम, घनत्व जैसे कई फ़ैक्टर को भी विशेषज्ञ इसका कारण मानते हैं. पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट B.1.617.2 का पहला मामला सामने आया था. दूसरी लहर के लिए इसे ही जिम्मेदार माना जाता है. म्यूटेशन पर अध्ययन के लिए नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 733 सैंपल इकट्ठा किए गए थे, इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें पाया गया कि वायरस 47 बार म्यूटेट हो चुका है.
Jun 25, 2021 08:57 (IST)
COVID-19 Update: मिजोरम में कल 4,331 सक्रिय मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं कोरोना से 1 मौत हुई. 121 मरीज ठीक हुए. ठीक होने की दर 76.29% और कुल मामले 18,635 हैं.
Jun 25, 2021 05:29 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,162 नये मामले, 155 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 6,162 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गयी जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9,046 मरीज संक्रमण मुक्त हुए , जिसके साथ राज्य में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,67,831 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,845 हो गयी है. राजधानी चेन्नई में इस दौरान 372 नये मामले सामने आए.
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रहमण्यम ने कहा कि एक 32 वर्षीय नर्स में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक माने जाने वाले नये डेल्टा प्लस स्वरूप की पुष्टि हुई है. तमिलनाडु में कोरोना के नये स्वरूप का यह पहला मामला है. हालांकि नर्स संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है.
Jun 25, 2021 05:23 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए, 197 की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. इसने कहा कि 197 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है. इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 95.93 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर दो फीसदी हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9371 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वालों की संख्या 57,62,661 हो गई है.
बयान में बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,21,767 है. पिछले 24 घंटे में 2,32,578 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई जिससे अभी तक कुल 4,03,60,931 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है.
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check