देश में जारी कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है. बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 30 से 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. रविवार को करीब 40,000 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 39,742 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 535 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो, बीते 24 घंटे में 39,972 लोगों ने महामारी को मात दी है. देश भर में अब तक कुल 3,05,43,138 लोगों ने कोरोना महामारी को हराया है. महामारी से ठीक होने की दर देश में अच्छी है. वर्तमान में देश में कोरोना महामारी से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत है.
वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4,08,212 रह गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत हैं. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है. वर्तमान में कोरोना की सकारात्मकता दर 2.24% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.31 फीसदी है. राहत की बात यह है कि यह लगातार 34 दिनों से 3% से कम पर बनी हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में सामने आने वाले कोविड-19 के नये मामलों में कमी जारी है. रविवार को राज्य में कोविड-19 के 1,808 नये मामले सामने आये जिसमें नई दिल्ली से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है. इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,48,497 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू दो अगस्त तक बढ़ा दिया. राज्य में सबसे पहले नौ मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ''राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को दो अगस्त 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा.''
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,64,922 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 123 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,552 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,713 हो गई. एक अधिकारी यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हालांकि दिन के दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,076 ही रही.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 494 नए मामले सामने आए तथा महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,41,153 हो गए और मृतकों की संख्या 3,784 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि अभी 9,405 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 938 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,083 हो गईण् एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों में कम से कम 157 बच्चे हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौतों को मिलाकर मौत का कुल आंकड़ा 25,043 हो गया. दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 579 है. दिल्ली में अब होम आइसोलेशन में 167 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 14वें दिन 0.04 फीसदी रही.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,252 नए मामले सामने आए, 15 और मरीजों की मौत हो गई. इस अवधि के दौरान 2,440 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,54,765 हो गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कोविड-19 टीकाकरण की गति पर सवाल किया और कहा कि अगर देश के 'मन की बात' समझी गई होती तो टीकाकरण के ऐसे हालात न होते. उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से ठीक पहले आई.
दिल्ली में डीटीसी बसें और मेट्रो कल से अपनी पूरी क्षमता से चल पाएंगी. डीटीसी बस कंडक्टर ने बताया, "लोगों को अभी तक काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी. हम सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति देंगे जो फेस मास्क लगाकर आएंगे." (ANI)
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,269 नये मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि वृहत मुबंई क्षेत्र में संक्रमण के कुल 1,100 नये मामले सामने आए जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में 53 संक्रमितों की मौत हो गई.