देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर स्थिर है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं. इस दौरान, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी घटा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 483 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है.
अब तक देश में 3,04,68,079 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या अधिक रही. भारत में एक्टिव केस 4,05,513 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.30 फीसद है.
फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है. संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.14 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसदी पर है. लगातार 32वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,763 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 44 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 315 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 217 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 11, दुर्ग से नौ, बालोद से दो, कबीरधाम से पांच, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से 21, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 12, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से 38, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से चार, कोरिया से नौ, सूरजपुर से चार, जशपुर से 13, बस्तर से 15, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 12, कांकेर से आठ, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से नौ मामले हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 5,122 पर ही स्थिर रही जबकि संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,824 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3,46,824 संक्रमितों में से 3,41,387 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा 315 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.