देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, औसतन कोरोना के नए मामले 30 हजार के करीब बने हुए हैं. भारत में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार के मुकाबले दस फीसदी के करीब कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 403 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रिकवरी रेट और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. फिलहाल, भारत में 3,53, 398 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में 38,487 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,16, 36, 469 पहुंच गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है और पिछले करीब दो माह से यह 3 फीसदी से कम है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.95 फीसदी है ,जो पिछले 27 दिनों से तीन फीसदी से कम है.
देश में अब तक 50.62 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जबकि देश में कुल टीकाकरण 58.14 करोड़ वैक्सीन डोज से ज्यादा पर पहुंच चुका है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 25-26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा. पहले दिन 25 तारीख को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ लगाई जाएगी, लेकिन 26 तारीख को सिर्फ़ वैक्सीन की दूसरी डोज़़ ही लगाई जाएगी. (ANI)
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक रोगी की मौत हो गयी जिससे इस रोग के कारण मरने वालों की कुल संख्या 22,792 हो गयी. वहीं 25 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,100 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक एक रोगी की मौत बरेली में हुई . 25 नये मामलों में से तीन-तीन मामले लखनऊ, महाराजगंज, मेरठ और गौतमबुध्द नगर में सामने आए. इस दौरान 24 रोगी स्वस्थ भी हुए. अब तक कोरोना से ठीक होने रोगियों की संख्या बढ़कर 16,85,901 हो गयी है. प्रदेश में अभी 407 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,00,225 हो गयी जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,352 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 493 हो गयी. संक्रमण के नये मामलों में लुधियाना में 10 नये मरीज मिले वहीं पटियाला में सात जबकि मोहाली में छह नये मामले सामने आए.