3 years ago
नई दिल्ली:

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले में कमी देखने को मिल रही है. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 581 दिनों में सबसे कम नए मामलों की संख्या है. वहीं, बीते 24 घंटे में 435 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें पहले हुई मौतों का आंकड़ा भी शामिल है. महामारी से देश में जिन 453 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 419 की मौत केरल में और सात की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 8,043 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,95,060 पहुंच गई. भारत में रिकवरी रेट अभी 98.40% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घटे हैं. फिलहाल देश में 79,097 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा 574 दिनों में सबसे कम है.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Dec 21, 2021 23:41 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 602 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 602 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,41,013 हो गयी, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,691 पर पहुंच गयी.
Dec 21, 2021 23:40 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नए मामले, जम्मू कश्मीर में ओमीक्रोन से तीन संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. इसी दौरान गुजरात में संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए. जम्मू में तीन व्यक्तियों में वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई. जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रॉन के ये पहले मामले हैं.
Dec 21, 2021 22:09 (IST)
भारत में कोविडरोधी टीके की 138.89 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में दी जा रही कोविड-19 रोधी टीके की कुल खुराक का आंकड़ा मंगलवार को 138.89 करोड़ (138,89,29,333) को पार कर गया. शाम सात बजे तक टीके की 51,30,949 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
Dec 21, 2021 21:49 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ''नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.''
Dec 21, 2021 21:47 (IST)
केरल में कोविड-19 के 2,748 नए मामले, 233 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,10,738 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 233 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 45,155 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
Dec 21, 2021 21:46 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 21 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8961 हो गई है. वहीं संक्रमण के 21 और नये मामले सामने आये हैं.
Advertisement
Dec 21, 2021 20:51 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,75,974 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,481 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,432 है.
Dec 21, 2021 20:43 (IST)
मुंबई में किसी कार्यक्रम में 200 लोगों के एकत्र होने के लिए लेनी होगी अनुमति
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा है कि अब मुंबई में 200 या उससे अधिक लोगों की मौजूदगी के साथ किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी.
Advertisement
Dec 21, 2021 19:58 (IST)
मध्‍यप्रदेश में कोविड-19 महामारी से 40 चिकित्सकों की मौत हुई : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस बीमारी की चपेट में आने से 40 चिकित्सकों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने यह जानकारी राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
Dec 21, 2021 19:53 (IST)
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत, 102 नए मामले आए सामने
नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफे में चिंता बढ़ा दी है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 102 केस आए हैं और कोरोना संक्रमण दर, 0.2 फीसदी हो गई है. बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में  कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102  पहुंच गया है. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 557 है. 
Advertisement
Dec 21, 2021 19:35 (IST)
Covishield वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा दोनों डोज लेने के तीन महीने बाद हो जाती है कम: अध्ययन
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की दो खुराक लगने के तीन महीने बाद इससे मिलने वाली सुरक्षा घट जाती है. लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. ब्राजील और स्कॉटलैंड के आंकड़ों से निकाले गए निष्कर्षों से यह पता चलता है कि एस्ट्राजेनेका टीका लगवा चुके लोगों को गंभीर रोग से बचाने के लिए बूस्टर खुराक की जरूरत है.
Dec 21, 2021 12:59 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे के दौरान कोरोना से मौतों का आंकड़ा 453
दैनिक संक्रमण दर - 0.53 प्रतिशत 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 0.59%

कुल कोरोना टेस्ट - 66.61 करोड़ 

पिछले 24 घंटे के दौरान मौतें - 453

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Dec 21, 2021 12:49 (IST)
कोविड-19 अपडेट: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा नए केस
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 8,043 

अब तक ठीक हुए कुल मरीज - 3,41,95,060

बीते 24 घंटे के दौरान नए केस - 5,326 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 21, 2021 12:28 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: भारत में एक्टिव केस 80 हजार के नीचे
कुल टीकाकरण - 138.35 करोड़ डोज 

भारत में एक्टिव केस - 79,097; 574 दिनों में सबसे कम 

रिकवरी रेट - 98.40 प्रतिशत 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 21, 2021 11:52 (IST)
COVID-19 India: देश में ओमिक्रॉन के 200 केस
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल केस - 200

अब तक ठीक हुए मरीज - 77 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 21, 2021 10:25 (IST)
Coronavirus Updates: ठाणे में 77 नए केस, एक भी मौत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए केस दर्ज हुए हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,304 हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नए मामले सोमवार को दर्ज किए गए. 

कोरोना की वजह से ठाणे में किसी की जान नहीं गई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 11,601 पर बरकरार है. (पीटीआई)

Dec 21, 2021 10:02 (IST)
Coronavirus Live Updates: मणिपुर में विदेश से लौटे 3 लोग कोरोना से संक्रमित
मणिपुर में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है. ये तीनों लोग मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के निवासी हैं और वे रविवार को यहां बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे.

तीनों को सोमवार को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं. (भाषा)
Dec 21, 2021 06:39 (IST)
अरुणाचल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले 24 घंटे में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.
Dec 21, 2021 06:39 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नये मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,325 हो गई है.
Dec 21, 2021 06:38 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,53,020 हो गयी. नए संक्रमितों में 39 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. 
Dec 21, 2021 06:37 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, जो कि गत 10 महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,75,879 हो गए.
Dec 21, 2021 06:36 (IST)
बूस्टर खुराक का प्रारंभिक आंकड़ा ओमिक्रॉन पर अच्छे परिणाम दिखाता है: मॉडर्ना
मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी और शुरुआती आंकड़ों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं.
Dec 21, 2021 06:35 (IST)
केरल में कोविड-19 के 2,230 नए मामले, 419 मरीजों की मौत
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2,230 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,07,990 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 419 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,922 हो गई.
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?