भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है. सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई. संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 18 अप्रैल तक 26,78,94,549 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,56,133 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार कोरोना वायरस के 11,403 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,15,972 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. यह पहली बार है कि राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामले 11000 के पार चले गये हैं. कल राज्य में 10340 मामले सामने आये थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 50 और लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1456 तक पहुंच गयी. वहीं, इसी अवधि में संक्रमण के 3992 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 162945 हो गयी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7487 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49527 हो गई. वहीं राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2672 नए मरीज मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2160 नए मामले सामने आए जबकि 24 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126193 हो गई है जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1892 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. उनमें मामूली लक्षण हैं. उन्हें पृथकवास में रहने की सलाह दी गयी है और वह अभी अपने फार्महाउस पर रह रहे हैं.''
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (PM Manmohan Singh) को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. कोरोना की जांच करने पर वे पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें एम्स में दाखिल किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एम्स की ओर से यह जानकारी दी गई है.
देश में मई माह से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच पंजाब सरकार ने सोमवार को और सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की जिनमें रात के कर्फ्यू का समय एक घंटे बढ़ाना और राज्य में बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर तथा खेल परिसरों को 30 अप्रैल तक बंद करना शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, पश्चिम बंगाल ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए कार्यबल का गठन किया है. केंद्र को टीकों, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए: ममता बनर्जी
- खाद्य पदार्थ व सामग्री बेचने वाली दुकानें
- बैंक, बीमा कार्यालय, ATM
- सभी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी
- पेट्रोल-डीज़ल पंप, CNG पंप
- जल आपूर्ति
- बिजली आपूर्ति
- कोल्ड स्टोरेज
- प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस
- आवश्यक वस्तुओं की उत्पादक इकाइयां
- फूड डिलीवरी
- धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन दर्शनार्थियों को अनुमति नहीं...
- प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा
- सरकारी दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे
- प्रवासी मजदूरों पर नजर रखी जाएगी
- लॉकडाउन सिर्फ हालात कंट्रोल के लिए: केजरीवाल
- रेलवे, एयरपोर्ट और बस स्टेशनों पर मिलेगी छूट