4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 1,341 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 1,45,26,609 हो गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1,75,649 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740 हो गई है और अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं. 

रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए रेलवे परिसर में मास्क न पहनने पर 500 का जुर्माना लगाया है. बता दें कि देश में दिल्ली और महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है.

Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Apr 17, 2021 23:58 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,269 नए मामले, 66 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से 66 और लोगों की मौत हो गई तथा 11,269 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए मामलों एवं महामारी से मौत का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
Apr 17, 2021 21:35 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 37 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 9,046 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 9,046 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,04,355 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 37 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 3,109 लोगों की मौत हुई है.
Apr 17, 2021 21:23 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 762 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,261 हो गई. इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 872 तक पहुंच गई है.
Apr 17, 2021 21:17 (IST)
खेल मंत्री किरेन रीजीजू कोविड-19 जांच में पॉजिटिव, कहा, ‘बिलकुल ठीक हैं’
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं. रीजीजू (49 वर्ष) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''कोविड-19 की जांच करने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.''\

Apr 17, 2021 21:13 (IST)
बिहार में कोरोना के सर्वाध‍िक 7870 नए संक्रमित सामने आए
बिहार में शनिवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 7870 नए संक्रमित सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. राजधानी पटना में 1898 नए मरीज मिले हैं.

Apr 17, 2021 20:53 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत, 27,357 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 27,357 नये मामले सामने आए हैं. इससे पहले सितंबर, 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी.
Advertisement
Apr 17, 2021 19:38 (IST)
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. झारखंड राजभवन के चिकित्सक डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की आरटी-पीसीआर जांच की गयी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
Apr 17, 2021 19:34 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 24000 नए केस आए, ऑक्सीजन और बेड की कमी : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 24000 कोरोना के केस आए. यह अब तक के सबसे ज़्यादा केस हैं. इससे पहले 19,500 थे अब 24 हजार हो गए. पॉजिटिविटी रेट 24 फ़ीसदी से ज्यादा हो गया है. स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, Remdesivir की कमी है. मामले बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं इस वजह से इन सारी चीजों की कमी हो रही है, जबकि कुछ दिन पहले तक हमें लग रहा था कि स्थिति ठीक है.
Advertisement
Apr 17, 2021 15:18 (IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना संक्रमित

सोनू सूद ने शनिवार को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. संक्रमित पाए जाने के बाद एक्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
Apr 17, 2021 15:10 (IST)
टीकाकरण के लिए आयुसीमा घटाकर 25 साल करे सरकार: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टीकाकरण के लिए आयुसीमा को घटाकर 25 साल किया जाए तथा अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए.
Advertisement
Apr 17, 2021 14:42 (IST)
रेलवे परिसर में मास्क न लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना

रेलवे ने शनिवार को एक नया आदेश पारित कर कहा है कि रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनना अब रेलवे कानून के तहत दंडनीय है, उल्लंघनकर्ता पर 500 रुपए तक जुर्माना लग सकता है.
Apr 17, 2021 12:35 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए सामने

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,948 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की संख्या 56 है. राज्य में 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 का पता रैपिड एंटीजन जांच, तीन का पता आरटी-पीसीआर और एक का पता ट्रूनैट प्रक्रिया से चला.

कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में आठ, लोअर दिबांग वैली में सात, वेस्ट कामेंग में पांच, पापुम्पारे और ईस्ट कामेंग में दो-दो तथा लेपा राडा और ईस्ट सियांग जिले में एक-एक मामला सामने आया है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में सेना के दो जवान और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक जवान शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में 16,800 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके है और लोगों के स्वस्थ होने की दर 99.13 प्रतिशत है और संक्रमित पाए जाने की दर 0.54 प्रतिशत है. जाम्पा ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 571 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के साथ ही अब तक कुल 4,19,072 नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1,65,414 लोगों का टीकाकरण हो गया है.

Advertisement
Apr 17, 2021 12:03 (IST)
जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी कोविड-19 से संक्रमित

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जद (एस) नेता कुमारस्वामी (61) ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हर व्यक्ति से पृथक-वास में रहने और जांच कराने की अपील करता हूं.' कुमारस्वामी पिछले कुछ दिन से बासवकल्याण में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे. बासवकल्याण विधानसभा सीट के लिए शनिवार को उपचुनाव हो रहा है. कुमारस्वामी ने 23 मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई थी.
Apr 17, 2021 12:00 (IST)
देश में कोविड का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 16 लाख से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

Apr 17, 2021 10:32 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,039 नए मामले, 39 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,039 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,06,093 हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामले शुक्रवार को सामने आए. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 39 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,864 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि ठाणे जिले में कोविड-19 से होने वाली मौत की दर अब 1.69 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में 57,160 मरीज उपचाराधीन हैं.
Apr 17, 2021 10:29 (IST)
मोदी ने कुंभ को कोरोना संकट के चलते 'प्रतीकात्मक' रखने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को संत समाज से उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को 'प्रतीकात्मक' रखने की अपील की ताकि इस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से इस सिलसिले में फोन पर बात की और साथ ही संतों का कुशल-क्षेम भी पूछा.

उन्होंने कहा, 'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.' प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी संख्या में कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार नहीं पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आएं एवं नियमों का निर्वहन करें!'

कोविड-19 के कारण एक माह की अवधि के लिए सीमित कर दिए गए महाकुंभ के तीन शाही स्नान-महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और बैसाखी हो चुके हैं जबकि रामनवमी के पर्व पर आखिरी शाही स्नान होना है. कुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे साधु-संत और श्रद्धालु खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
Apr 17, 2021 10:10 (IST)
पिछले 24 घंटों के आंकड़े

शनिवार की सुबह तक आए- 2,34,692 केस
डिस्चार्ज हुए- 1,23,354
मौतें हुईं- 1,341

कुल केस- 1,45,26,609
कुल रिकवरी- 1,26,71,220
एक्टिव केस- 16,79,740
कुल मौतें- 1,75,649

24 घंटों में वैक्सीनेशन - 30,04,544
अब तक कुल वैक्सीनेशन- 11,99,37,641
Apr 17, 2021 10:05 (IST)
लगातार तीसरे दिन रिकॉर्डतोड़ दो लाख से ज्यादा मामले आए सामने

देश में शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले सामने आए है, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?