देश में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 1,341 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 1,45,26,609 हो गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1,75,649 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740 हो गई है और अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं.
रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए रेलवे परिसर में मास्क न पहनने पर 500 का जुर्माना लगाया है. बता दें कि देश में दिल्ली और महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है.
Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से 66 और लोगों की मौत हो गई तथा 11,269 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए मामलों एवं महामारी से मौत का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 9,046 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,04,355 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 37 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 3,109 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,261 हो गई. इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 872 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं. रीजीजू (49 वर्ष) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''कोविड-19 की जांच करने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.''\
बिहार में शनिवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 7870 नए संक्रमित सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. राजधानी पटना में 1898 नए मरीज मिले हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 27,357 नये मामले सामने आए हैं. इससे पहले सितंबर, 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. झारखंड राजभवन के चिकित्सक डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की आरटी-पीसीआर जांच की गयी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 24000 कोरोना के केस आए. यह अब तक के सबसे ज़्यादा केस हैं. इससे पहले 19,500 थे अब 24 हजार हो गए. पॉजिटिविटी रेट 24 फ़ीसदी से ज्यादा हो गया है. स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, Remdesivir की कमी है. मामले बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं इस वजह से इन सारी चीजों की कमी हो रही है, जबकि कुछ दिन पहले तक हमें लग रहा था कि स्थिति ठीक है.