भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. रविवार को 25,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,10,544 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.75 प्रतिशत पर आ गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,89,897 हो गई है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 759 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 10 दिन में एक ही दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे अधिक संख्या रही. नए मामलों में संयुक्त अरब अमीरात से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,347 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,292 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,97,755 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,072 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,78,207 तक पहुंच गई. एक अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,424 हो गई. वहीं, 586 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 2,69,361 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. गुजरात में फिलहाल 4,422 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 298 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,91,861 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,184 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नये मामले रविवार को आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,22,969 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 2790 पहुंच गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आता दिख रहा है. राज्य में रविवार को संक्रमण के 16620 नए मामले सामने आए जबकि 50 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं अकेले मुंबई में संक्रमण के 1962 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 56,678 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के सूरत शहर में दो प्राथमिक स्कूलों और एक कॉलेज में 20 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद शिक्षण संस्थानों को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सूरत में शैक्षिक संस्थान इस साल फरवरी में ही खुले हैं और अब तक शहर में 118 छात्र और शिक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. इससे एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ी है. भारत में कोरोनावायरस के 76.93% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. (एएनआई)
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोनावायरस टेस्टिंग की बात की जाए तो, कल तक यानी शनिवार तक कुल 22,67,03,641 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 8,64,368 नमूनों का परीक्षण अकेले 13 मार्च को किया गया है.