4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. रविवार को 25,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है. 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,10,544 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.75 प्रतिशत पर आ गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,89,897 हो गई है. 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 14, 2021 23:26 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गयी है.
Mar 14, 2021 23:14 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 759 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 759 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 10 दिन में एक ही दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे अधिक संख्या रही. नए मामलों में संयुक्त अरब अमीरात से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है.
Mar 14, 2021 22:39 (IST)
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,347 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,292 हो गई.
Mar 14, 2021 22:24 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 1501 नए मामले, 20 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,97,755 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,072 हो गई.
Mar 14, 2021 21:29 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,78,207 तक पहुंच गई. एक अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,424 हो गई. वहीं, 586 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 2,69,361 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. गुजरात में फिलहाल 4,422 मरीज उपचाराधीन हैं.
Mar 14, 2021 21:08 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 298 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 298 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,91,861 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,184 हो गई.
Advertisement
Mar 14, 2021 20:40 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, 250 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नये मामले रविवार को आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,22,969 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 2790 पहुंच गई है.
Mar 14, 2021 19:52 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 16620 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आता दिख रहा है. राज्य में रविवार को संक्रमण के 16620 नए मामले सामने आए जबकि 50 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं अकेले मुंबई में संक्रमण के 1962 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 की मौत हुई है.
Advertisement
Mar 14, 2021 19:47 (IST)
औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, आठ की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 56,678 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Mar 14, 2021 17:30 (IST)
सूरत में दो स्कूलों व एक कॉलेज में कोरोना वायरस से 20 छात्र संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के सूरत शहर में दो प्राथमिक स्कूलों और एक कॉलेज में 20 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद शिक्षण संस्थानों को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सूरत में शैक्षिक संस्थान इस साल फरवरी में ही खुले हैं और अब तक शहर में 118 छात्र और शिक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
Advertisement
Mar 14, 2021 16:22 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 15 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हुयी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 40,030 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग एक अधिकारी ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान के अनुसार, आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 1075 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आये हैं.
Mar 14, 2021 16:09 (IST)
दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं.  आज लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मौत होने के साथ मौत का कुल आंकड़ा 10,941 हो गया है. वहीं, बीते 24 घण्टे में 407 नए कोरोना केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,43,696 हो गई है. 

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 24 घण्टे में 350 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 6,30,493 है. सक्रिय मरीजों की संख्या 2262 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 19 जनवरी के बाद आज सबसे ज्यादा है. 19 जनवरी को 2334 एक्टिव केस थे. (एनडीटीवी संवाददाता)

Advertisement
Mar 14, 2021 15:11 (IST)
सिर्फ तीन राज्यों में कोरोना के 75 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव केस
देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. इससे एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ी है. भारत में कोरोनावायरस के 76.93% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. (एएनआई)
Mar 14, 2021 15:07 (IST)
मिजोरम में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
मिजोरम में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 4,436 हो गई. (भाषा)
Mar 14, 2021 14:58 (IST)
गली ब्वॉय के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इस समय वह अपने घर पर, पृथक-वास में हैं. फिल्म 'गली ब्वॉय' के अभिनेता चतुर्वेदी ने अपने प्रशंसकों को स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी शनिवार की रात को इंस्टाग्राम पर दी और कहा कि वह डॉक्टरों के परामर्श का अनुपालन कर रहे हैं. 

चतुर्वेदी ने लिखा, ''आप सभी को आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद. पुष्टि करता हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं. मैं ठीक महसूस कर रहा है और इस समय घर पर ही पृथक-वास में हूं.'' (भाषा) 

Mar 14, 2021 13:45 (IST)
ठाणे में कोरोना के 1,169 नए मामले, छह की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,452 हो गई.  अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से जिले में छह और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक 6,332 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. कोविड-19 से मृत्युदर 2.30 प्रतिशत है. (भाषा) 
Mar 14, 2021 13:43 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में तीन दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में गत तीन दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक कोविड-19 के कुल 16,840 मामले सामने आए हैं. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि शनिवार को एक और मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुआ जिसे मिलाकर अबतक 16,781 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं.
 
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.64 प्रतिशत है. इस समय अरुणाचल प्रदेश में तीन उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें दो मरीज तिरप जिले में जबकि एक मरीज चांगलांग जिले का है. राज्य में अबतक 56 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. (भाषा)

Mar 14, 2021 13:13 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए
गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 25,667 हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज पाये गये. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित तीन मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 84 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. 

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 25,492 मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 25,667 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और संक्रमण के कारण 91 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
Mar 14, 2021 10:58 (IST)
एक दिन में कोरोना से 160 से ज्यादा लोगों की गई जान
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है. 
Mar 14, 2021 10:06 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक और नया मामला
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,030 हो गई.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे की अवधि में तीन मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में इस समय चार उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,964 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. वहीं, 62 मरीजों की मौत हुई है. (भाषा)
Mar 14, 2021 09:13 (IST)
भारत में अब तक 22 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारत में कोरोनावायरस टेस्टिंग की बात की जाए तो, कल तक यानी शनिवार तक कुल 22,67,03,641 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 8,64,368 नमूनों का परीक्षण अकेले 13 मार्च को किया गया है.
Mar 14, 2021 08:38 (IST)
कोरोना के मामले बढ़ने के बीच बोले स्वास्थ्य मंत्री- बनाए रखिए मुस्तैदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चिकित्सा जगत द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान की गई निस्वार्थ सेवा हमेशा याद रखी जाएगी. भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नवनिर्मित सभागार और अन्य सुविधाओं का लोकार्पण करने के बाद वह एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. 

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लोगों को अपने मुस्तैदी बनाए रखनी चाहिए और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. (भाषा)
Mar 14, 2021 07:44 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित एक मरीज भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.59 लाख से अधिक हो गए, जबकि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 12,387 हो गई. विभाग ने बताया कि राज्य में 992 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

कर्नाटक में आठ मार्च से मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है. एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल 9,59,338 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12,387 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,38,890 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 के 8,042 मरीजों का इलाज चल रहा है. (भाषा) 

Mar 14, 2021 07:41 (IST)
यूएसआईएसपीएफ ने टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड देशों की प्रतिबद्धता का स्वागत किया
अमेरिका में भारत केन्द्रित एक शीर्ष व्यापार समर्थक समूह ने कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिये टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड नेतृत्व की प्रतिबद्धता का शनिवार को स्वागत किया. 'क्वाड' चार देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा तीन अन्य क्वॉड देशों के नेताओं ने शुक्रवार को टीकों के सुरक्षित, किफायती तथा प्रभावी उत्पादन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यस्थाओं को उबारने के लिये साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया था. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर